PTB News

Latest news
बड़ी ख़बर, औरंगजेब विवाद के बाद देश के इस शहर में भड़की हिंसा, पंजाब के थानों में अब दो साल का होगा मुंशी का कार्यकाल, SSP व SHO के परफामेंस की होगी Study, DGP पंज... King of Robotic Knee Replacement के माहिर डॉ. हरप्रीत सिंह को किया गया Germany में आमंत्रित, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप इंस्टीट्यूट्स 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ फिर से चमका इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के छात्रों ने एपी रिफाइनरी प्राइवेट ल... एच.एम.वी. चिकित्सीय गठबंधन पर वर्कशाप का आयोजन, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों का रहा 100% परिणाम, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सतत ऊर्जा के लिए बायोगैस उत्पादन पर कार्यशाला का किया गया आयोजन, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने अभिभावक-शिक्षक बैठक का किया आयोजन, पुलिस में योग्यता परीक्षा से होगी थानों में SHO की नियुक्ति, आखिर क्यों लागू किया गया नियम,
Translate

विदेश भेजने के नाम पर पांच मामलों में फंस चुके इस प्रसिद्ध इमीग्रेशन एजेंट पर 2 और मामले हुए दर्ज,

punjab-faridkot-abroad-two-more-cases-registered-sbe-immigration-agent-director-deepak-sharma-wife-shikha-sharma

PTB Big न्यूज़ फरीदकोट : विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के पहले से ही 5 मामलों में फंसे फरीदकोट के इमीग्रेशन एजेंट पर थाना सिटी फरीदकोट पुलिस ने दो और मामले दर्ज किए है। प्रथम मामले में गांव वलहूर जिला फिरोजपुर वासी जसकरण सिंह द्वारा पुलिस अधिकारियों को दी गई शिकायत के अनुसार फरीदकोट के एसबीई इमीग्रेशन के संचालक दीपक शर्मा,

उसकी पत्नी शिखा शर्मा व इमीग्रेशन सेंटर के प्रबंधक अर्शदीप सिंह ने उसके पुत्र इंद्रजीत सिंह को स्टडी परमिट पर विदेश भेजने का झांसा देकर उससे विभिन्न खातों में साढ़े सात लाख रुपए जमा करवा लिए। बाद में न तो विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए। जांच के बाद थाना सिटी फरीदकोट पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों पर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

punjab-faridkot-abroad-two-more-cases-registered-sbe-immigration-agent-director-deepak-sharma-wife-shikha-sharma

 

दूसरे मामले में गांव फतहगढ़ कोरोटाना वासी भुपिंदर सिंह द्वारा एसएसपी फरीदकोट को दी गई शिकायत के अनुसार अपने बेटे गुरविंदर सिंह को स्टडी परमिट पर कैनेडा भेजने को वह फरीदकोट के एसबीई इमीग्रेशन के संचालक दीपक कुमार के संपर्क में आया। दीपक कुमार ने फाइल तैयार करने के लिए उससे उसके सभी असल प्रमाण पत्र ले लिए व फीस के नाम पर उससे करीब बीस लाख रुपए भी विभिन्न खातों में जमा करवा लिए।

जांच के आधार पर पुलिस ने एसबीई इमीग्रेशन के संचालक दीपक शर्मा, उसकी पत्नी शिखा शर्मा व इमीग्रेशन सेंटर के प्रबंधक अर्शदीप सिंह पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि आरोपी दीपक शर्मा पर इससे पहले भी जिला फिरोजपुर व जिला बठिंडा वासी शिकायतकर्ताओं की शिकायत समेत धोखाधड़ी के कुल 7 मामले दर्ज किए गए है। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी की सास व साली को भी चार जून को दर्ज मामले में शामिल कर साली को गिरफ्तार कर लिया।

Latest News

Latest News