PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व जालंधर, नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने पदभार ग्रहण करते ही, शहर के विकसित व करप्शन को लेकर बनाई रणनीति, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मनाई गई "बेटियों की लोहड़ी" केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त, स्किल कोर्स के साथ करियर बनाने का लक्ष्य : हंसराज महिला महाविद्यालय रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को मिली बेल, लेकिन जेल से निकलने के लिए लेनी होगी एक ओर जम... जालंधर देहाती पुलिस ने फिल्लौर में हुए कत्ल कांड को 24 घंटों में सुलझाया, दो को किया गिरफ़्तार, पंजाब, कौमी इंसाफ मोर्चा व पुलिस के बीच हुई झड़प, हुआ लाठीचार्ज, इंस्पेक्टर का फटा सिर, माहौल हुआ तन... दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे, जालंधर की इस Immigration कंपनी ने कर दिया बड़ा कांड, थाने के बाहर हुआ जमकर हंगामा,
Translate

जालंधर से बड़ी ख़बर, पुलिस पर किया नशा तस्करों ने जानलेवा हमला, ट्रैप लगाकर 3 को दबोचा,

punjab-jalandhar-rural-police-attacked-drug-paddlers-near-patara

.

PTB Crime न्यूज़ जालंधर : जालंधर में देहात पुलिस की टीम पर गांव पतारा में नशे में धुत्त युवकों ने जानलेवा हमला कर एक पुलिस कर्मी को घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पुलिस ने दो तेजधार हथियार बरामद किए हैं। थाना पतारा के एसएचओ बलजीत सिंह हुंदल ने बताया कि, मुख्य आरोपी त्रिलोक लाल उर्फ हरमन संधू सोनू पुत्र तरसेम लाल निवासी पतारा की तलाश जारी है।

.

.

आरोपी के तीन साथियों को देर रात ट्रैप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पुलिस ने दो तेजधार हथियार और अन्य सामान बरामद किया है। थाना पतारा के एसएचओ बलजीत सिंह हुंदल ने बताया कि बीते दिन गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी गांव पतारा के पास नशा कर रहे हैं। सूचना पुख्ता की गई तो पता चला कि सभी आरोपी त्रिलोक लाल उर्फ हरमन संधू उर्फ सोनू के घर पर बैठे थे।

.

.

सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड कर दी, पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो आरोपियों ने वहां से भागने की कोशिश की। इतने में आरोपी सोनू ने तेजधार हथियार से पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। आरोपी द्वारा किए गए हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने ट्रैप लगाकर रात में सभी आरोपियों को पकड़ लिया। घटना में जसबीर सिंह नाम का सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हुआ था।

.

.

एसएचओ हुंदल ने कहा कि अब जसबीर की हालत खतरे से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार सोनू पतारा और आसपास के एरिया का काफी मशहूर नशा तस्कर है। जिसके बाद पतारा, आदमपुर और रामामंडी थाने में कई नशा तस्करी के केस दर्ज हैं। एसएचओ हुंदल ने बताया कि सोनू अपने घर में बैठकर कुछ युवक और युवतियों को नशा करवाता था और भोले भाले युवाओं को नशा करने के लिए उकसाता था।

.

.

पुलिस ने फिलहाल मामले में मुख्यारोपी सोनू, गगनदीप सिंह, हरमनजोत सिंह, गुरजीत सिंह जीता, संदीप कुमार शीपा सभी निवासी गांव पतारा और परगट सिंह निवासी न्यू जोगिंदर नगर, रामा मंडी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 353, 186, 332, 148 और 149 के तहत केस दर्ज किया है। इनमें से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी से सहित बाकियों की तलाश जारी है।

.

Latest News