PTB Political न्यूज़ जालंधर : भारतीय जनता पार्टी जालंधर लोकसभा से उम्मीदवार सुशील रिंकू ने कहा है कि कांग्रेसी सुखपाल खैहरा के बयान से जालंधर के प्रवासी पूरी तरह आहत है और वह पूरी तरह लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ घटिया वयानबाजी करने के बाद चन्नी किस मुंह से प्रवासियों से जालंधर में वोट मांग रहे हैं।
.उन्होंने कहा कि कांग्रेस की देश विरोधी नीतियां इनकी घटिया राजनीति का हिस्सा है और ऐसे शब्द इनकी प्रवासियों के प्रति ओछी मानसिकता को बयां करती है। उन्होंने कहा कि इस अलगावाद की नीति के कारण ही कांग्रेस आने वाले समय में पूरी तरह सिमट जायेगी।सुशील रिंकु ने कहा कि यूपी बिहार से पहले हम सभी भारतवासी है और पूरा देश एक सूत्रधार में बंधा है।
.
. .उन्होंने कहा कि अपनी हार से वोखलाए पंजाब में गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगारों व पंजाब के लोगों के बीच रिश्ता बड़ा गहरा है और प्रवासियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ यहां के लोगों के मन में अपनी जगह बनाई है। वहीं रिंकू ने आगे यह भी कहा कि भाजपा जालंधर लोकसभा सीट बड़ी मतों के साथ जीतेगी और कांग्रेस की घटिया राजनीति का अंत करेगी।
. . ..