PTB News

Latest news
के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें... WhatsApp, की भारत सरकार को बड़ी चेतावनी, मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश, जाने क्यों? रद्द किया चुनाव आयोग ने इस भाजपा उम्मीदवार का नामांकन, कनाडा से बड़ी खबर, विजिटर वीजा में देरी करना, कनाडा सरकार को पड़ा भारी, जाने पूरा मामला, गोल्डन टैंपल में पंजाब के मुख्यमंत्री मान अपनी नवजन्मि बेटी व पत्नी संग पहुंचे माथा टेकाने,
Translate

पंजाब में आप विधायकों को घरों को बाहर लगे पोस्टर में लिखा मिला हथियारों के साथ प्रवेश की अनुमित नहीं,

punjab ludhiana mlas in punjab put up posters outside their homes saying strictly forbidden enter the office weapons

PTB Big Political लुधियाना : पंजाब में डीजीपी द्वारा आदेश जारी किए गए है सार्वजनिक स्थानों पर हथियार ले जाने पर सख्त पाबंदी है। इसी के चलते अब विधायकों के घरों के बाहर भी पोस्टर लगा दिए गए है जिस पर लिखा है कि हथियारों के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं है। ये कदम इसलिए भी उठाया गया है कि तांकि गन कल्चर को प्रमोट न होने दिया जाए।

आज लुधियाना के हलका पश्चमी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी ने कहा कि उनके दफ्तर के बाहर जो पोस्टर लगे है वह इसलिए लगाए प्रशासन ने लगाए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति किसी तरह का हथियार प्रमोट न कर सके। गोगी ने कहा कि पंजाब का माहौल शांतिपूर्वक है किसी को घबराने की जरूरत नहीं। बता दें विधायक गोगी के दफ्तर में प्रवेश करने वाली प्रत्यके व्यक्ति की तालाशी ली जा रही है।

आप सरकार की पूरी कोशिश है कि युवाओं के हाथ में लैपटाप और किताबें होने चाहिए पिस्टल नहीं। पुरानी सरकारों ने हथियारों को इतना अधिक प्रमोट कर दिया था कि अब उस पर सख्ती की जरूरत है। इसी कारण लाइसेंस सभी के चैक किए जा रहे है।

वहीं बीते दिन पंजाब के प्रदेश प्रधान अमरिंद्र राजा वड़िंग ने कहा था कि आम आदमी पार्टी को पंजाब के लोग पसंद नहीं कर रहे। निगम चुनाव में आप नेताओं को हार का सामना करने पड़ेगी। वड़िंग के इस बयान का कटाक्ष करते हुए विधायक गोगी ने कहा कि राजा वड़िंग अपना घर (कांग्रेस) संभाले।

पंजाब में अमन शांति बरकरार है। वहीं वड़िंग ने बयान दिया था अमृतपाल हथियार प्रमोट कर रहा है लेकिन पंजाब सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही। इस सवाल पर विधायक गोगी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। गोगी ने कहा कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव हाल ही में बयान दे चुके है कि जो भी कोई हथियारों को प्रमोट करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।