PTB News

Latest news
के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नें 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज एवं कॉलेजीएट स्कूल, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ... एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने +2 की परीक्षा में मारी बाजी, एच.एम.वी. की बीए ऑनर्स हिन्दी की छात्राओं का शानदार परिणाम, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਖਿੇ ਐਨ.ਸੀ.ਸੀ. ਸਕਾਲਰਸ਼ਪਿ ਵੰਡ ਸਮਾਰੋਹ ਦਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਆਯੋਜਨ, जालंधर से दुःखद ख़बर, बुजुर्ग महिला की बस के नीचे आने से हुई दर्दनक मौत, पेट्रोल-डीजल : अब टंकी फुल नहीं करा सकेंगे लोग, सरकार ने निर्धारित की सीमा, जालंधर से लेकर विदेशों तक मसालों के कारोबारियों के दांव पर लगे 45 हजार करोड़, जाने पूरा मामला, बड़ी कार्रवाई, 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निकाला, जाने बड़ी वजह, IPS अधिकारी अतुल वर्मा बने हिमाचल के नए DGP, संभाला पदभार,
Translate

पंजाब के लोगों को दी भगवंत मान सरकार ने एक और राहत भरी खबर, अस्पतालों में नहीं खाने पढ़ेंगे धक्के,

sixteen thousand mohalla clinic will be opened in punjab said health minister dr vijay singhla

PTB News “हेल्थ” : पंजाब में 16 हजार मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे और प्रदेश के हर व्यक्ति का एक हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा / इस कार्ड के माध्यम से लोग सरकारी अस्पतालों में सेहत सुविधाएं ले सकेंगे / केंद्र सरकार के आयुष्मान कार्ड भी पहले की ही तरह काम करते रहेंगे / यह बात सोमवार को डेंटल कालेज में आए सेहत मंत्री डा. विजय सिंगला ने कही, वह पटियाला के डेंटल कालेज में पढ़ाई कर चुके व खेल सहित अन्य गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को वार्षिक समारोह में पुरस्कार व सर्टिफिकेट बांटने के लिए आए थे /

सेहत मंत्री इसी कालेज से 1988 बैच में डेंटल सर्जरी की स्टडी करके गए हैं / पत्रकारों से बातचीत में सिंगला ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में डाक्टर, पैरामेडिकल के साथ-साथ दूसरे स्टाफ की कमी है, जिसे दूर करने के लिए न केवल उनके विभाग ने बल्कि सरकार ने प्रक्रिया चालू कर दी है, जिले के ग्रामीण इलाकों में कई अस्पतालों की खस्ता हालत व स्टाफ की कमी पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के लोगों को सुविधा देने के लिए पूरी जिम्मेदारी से काम करेगी /

सरकारी अस्पतालों में दवाइयां नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इस पर कोई काम नहीं किया है और इसी कारण ही पंजाब के तीन करोड़ लोगों ने उन्हें नकारते हुए पंजाब में आम आदमी पार्टी को समर्थन देकर सरकार बनाई है, इसलिए हर तरह की सेहत सुविधाएं आने वाले समय में छह महीने में दिलवाई जाएंगी /यूक्रेन की पढ़ाई अधूरी छोड़कर लौटे विद्यार्थियों समेत उनके अभिभावकों ने डा. विजय सिंगला को मिलकर अपनी समस्या बताई /

उन्होंने कहा कि उनके बच्चों की स्टडी पूरी करवाने के लिए उन्हें किसी भी कालेज में अस्थायी तौर पर दाखिला दिया जाए / जब तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक उनकी आनलाइन क्लासें शुरू करवाई जाए / उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार इस बाबत केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर उनकी स्टडी को पूरा करवाने का काम पूरा करवाए / इस पर सेहत मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि यह केवल प्रदेश की सरकार के हाथ में नहीं है, वे इस मामले पर हाईकमान के साथ बात करके उचित हल करवाएंगे /