PTB News

Latest news
के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नें 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज एवं कॉलेजीएट स्कूल, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ... एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने +2 की परीक्षा में मारी बाजी, एच.एम.वी. की बीए ऑनर्स हिन्दी की छात्राओं का शानदार परिणाम, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਖਿੇ ਐਨ.ਸੀ.ਸੀ. ਸਕਾਲਰਸ਼ਪਿ ਵੰਡ ਸਮਾਰੋਹ ਦਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਆਯੋਜਨ, जालंधर से दुःखद ख़बर, बुजुर्ग महिला की बस के नीचे आने से हुई दर्दनक मौत, पेट्रोल-डीजल : अब टंकी फुल नहीं करा सकेंगे लोग, सरकार ने निर्धारित की सीमा, जालंधर से लेकर विदेशों तक मसालों के कारोबारियों के दांव पर लगे 45 हजार करोड़, जाने पूरा मामला, बड़ी कार्रवाई, 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निकाला, जाने बड़ी वजह, IPS अधिकारी अतुल वर्मा बने हिमाचल के नए DGP, संभाला पदभार,
Translate

सेंट सोल्जर ने किया मेधावी छात्रों को 'अवर प्राइड' से सम्मानित,

[smartslider3 slider=7].

[smartslider3 slider=8].

[smartslider3 slider=9].

[smartslider3 slider=10].

[smartslider3 slider=11].

[smartslider3 slider=14].

[smartslider3 slider=15].

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेंट सोल्जर के परिणाम रहे शानदार, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स की ओर से सी.बी.एस.ई. बोर्ड के 10वीं 12वीं कक्षा के परिणामों में शानदार अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए ‘अवर प्राइड’ सम्मान समरोह का आयोजन किया गया / ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए / श्री चोपड़ा तथा श्रीमती चोपड़ा द्वारा बाहरवीं कक्षा की परीक्षा में मेडीकल, नॉन-मेडीकल, कॉमर्स ओर आर्ट्स ग्रुप तथा 10वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों आकर्ष शर्मा, प्राची शर्मा, नैना, योगिता, प्रियल, वंशिका, भरत मेहता, मयंक सिंगला, श्रुति, परनीत कौर, वासु सहगल, जानवी गौतम, जसराज सिंह, मुस्कान, अमनदीप कौर, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, गगनदीप सिंह, हरजोतवीर, हरमनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, प्रभदीप कौर, सिमरनवीर, सुखप्रीत सिंह आदि 200 के करीब छात्रों को सन्मानित किया गया /

श्री चोपड़ा ने गर्व महसूस करते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेंट सोल्जर के परिणाम शत-प्रतिशत रहें है और इन छात्रों पर सेंट सोल्जर को गर्व है / श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि इन टॉर्प छात्रों को सेंट सोल्जर संस्थानों में अगली पढाई पूरी करने के लिए मास्टर राजकंवर चोपड़ा छात्रवृत्ति के इलावा ओर भी सुविधाएं प्रदान की जाऐंगी / इस अवसर पर छात्रों बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों और स्कूल मैनेजमेंट को दिया / श्री चोपड़ा और श्रीमती चोपड़ा ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों, सभी प्रिंसिपलज व स्टाफ मेंबर्ज को बधाई देते हुए कहा कि सेंट सोल्जर को अपने छात्रों पर गर्व है और वह छात्रों की मदद के लिए हमेशा उनके साथ है /