PTB Big Political न्यूज़ मोहाली : पंजाब में आय से अधिक संपत्ति केस में पकड़े गए पूर्व मंत्री व सीनियर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। मजीठिया की गिरफ्तारी के विरोध में अकाली दल के प्रधान व पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल समर्थकों संग मोहाली पहुंच गए। कोर्ट की तरफ आते देख पुलिस ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
.इस दौरान सुखबीर बादल और पंजाब पुलिस के अधिकारियों से जमकर बहस हुई। पुलिस ने उन्हें कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से वह कोर्ट की तरफ नहीं जा सकते। इसके बाद अकाली वर्कर भड़क उठे। इस दौरान पंजाब के अलग-अलग जिलों में अकाली नेताओं को पुलिस हिरासत में ले रही है, ताकि वे मोहाली में इकट्ठा न हो सकें। माहौल बिगड़ते देख मोहाली कोर्ट के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड तैनात कर दी गई है।
. .बता दें कि मजीठिया को अमृतसर स्थित उनके घर से पकड़ा गया था। उन पर आरोप है कि उनसे आय से 540 करोड़ ज्यादा संपत्ति मिली है। विजिलेंस को गिरफ्तारी के बाद मजीठिया का 7 दिन का रिमांड मिला था। जिसके बाद आज उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। विजिलेंस ने कहा कि मजीठिया सहयोग नहीं कर रहे, इसलिए उनका और रिमांड दिया जाए।
इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सरदार सुखबीर सिंह बादल ने पुलिस हिरासत से वीडियो जारी कर कहा कि पंजाब की जनता से मैं आग्रह करना चाहता हूं कि पूरे पंजाब पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कब्जा कर लिया है। अकाली दल और उनके वर्करों से केजरीवाल इतना डर गए हैं कि शहरों और गांवों में अकाली दल नेताओं को उन्हें के घरों में कैद करके रखा गया।
. .सुखबीर बादल ने आगे यह भी कहा कि पंजाब के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारियों को छीनने की कोशिश की जा रही है। पंजाबियों को बताना चाहता हूं कि हम लोगों को इकट्ठा होना पड़ेगा और केजरीवाल से पंजाब को आजाद करना है। बादल ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल का टारगेट है कि आने वाले 1.5 साल में 10 हजार करोड़ रुपए इकट्ठा करना चाहते हैं। मगर हम अकाली दल के वर्कर ऐसा नहीं होने देंगे।
.अधिकारी की नियुक्ति के पैसे ले रही AAP सरकार: सुखबीर बादल ने कहा कि SSP लगाने से लेकर हर तरह से अधिकारी मुलाजिम को लगाने के लिए सरकार पैसा ले रही है। पंजाब के ऐसे हालत बन गए हैं कि राज्य सरकार धक्केशाही करने पर उतर आई है। पंजाब के लोग ऐसे हैं, अगर AAP को 92 सीट दिलवा सकते हैं, तो अगली बार उनकी सभी सीटों पर जमानत भी जब्त करवा सकते हैं।