PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर ने मिनिस्टीरियल स्टाफ के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया, दिशा एन इनीशिएटिव के तहत इनोसेंट हार्ट्स में नन्हे इको-योद्धा सक्रिय ; सीखी कचरा अलगाव और खाद बनाने ... ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਡੀ.ਸੀ.ਏ. ਸਮੈਸਟਰ ਪਹਿਲੇ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਰਿਹਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एम्स बिलासपुर में हुई बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का जाना कुशलक्ष... पंजाब के इस SSP के खिलाफ व डीजीपी पंजाब को दिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त आदेश, प्राइवेट हॉस्पिटल अब नहीं रख सकेंगे 2 घंटे से अधिक डेड बॉडी, सरकार ने लागू किया नियम, इस कंपनी ने लॉन्च किया Hot 60 5G+ फ़ोन, इस सस्ते स्मार्ट फोन में हैं जबरदस्त फीचर्स, टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने कर दी तीन गोलियां मारकर हत्या, जालंधर, ED की बड़ी कारवाई, 30 पासपोर्ट-डिजिटल डिवाइस भी हुए बरामद, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों ने विश्व जनसंख्या दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई,
Translate

निगम चुनाव 2024, जालंधर का एक वार्ड ऐसा, जहां की जनता ने इस नेता की उम्मीदवार पत्नी को दिया अपना समर्थन,

ward-mumber-5-aap-party-candidate-navdeep-kaur-jalandhar-and-husband-aap-leader-lagandeep-singh

विरोधी पार्टियों के पास नहीं था उक्त वार्ड से कोई प्रत्याशी, तो बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा,

PTB Big राजनीति पंच जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : चुनावी बिगुल बजते ही सभी मौजूदा व विरोधी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को जल्दबाजी में चुनाव मैदान में उतार दिया, इस दौरान कुछ पार्टियों ने जल्दबाजी में कुछ ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार दिया, जिनको उनके वार्ड के लोगों ने कभी देखा नहीं, यहां तक की उनके सम्पर्क नंबर भी जनता के पास नहीं हैं,

.

ward-mumber-5-aap-party-candidate-navdeep-kaur-jalandhar-and-husband-aap-leader-lagandeep-singh

.

लेकिन चुनाव में उतरे प्रत्याशी अपने स्तर पर कोशिश में लग गए हैं और लगातार प्रचार कर रहे हैं। ऐसा ही एक वार्ड जोकि सेंट्रल हल्के के अधीन आता है जिसमें विरोधी पार्टियों ने वार्ड नंबर 5 से बिना कुछ देखे परखे ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार में उतार दिया है, जिसे कोई जनता पहचानता ही नहीं है। यहां तक की उनके साथ चुनाव प्रचार कर रहे ज्यादातर लोग अन्य वार्डों से हैं। यह हाल किसी और का नहीं बल्कि BJP पार्टी व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का है।

.

ward-mumber-5-aap-party-candidate-navdeep-kaur-jalandhar-and-husband-aap-leader-lagandeep-singh

.

हैरानी की बात तो यह है कि BJP पार्टी द्वारा चुनाव मैदान में उतारा गया उम्मीदवार पहले आप पार्टी से टिकट की मांग करता रहा, लेकिन जब दाल नहीं गली तो बीजेपी की शरण में जा पहुंचा और बीजेपी ने भी उसे बिना कुछ सोचे टिकट थमा दिया। जी हाँ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल हल्के से विधायक से उक्त बीजेपी पार्टी की महिला उम्मीदवार का पति 2022 से उनके सम्पर्क में था,

.

ward-mumber-5-aap-party-candidate-navdeep-kaur-jalandhar-and-husband-aap-leader-lagandeep-singh

.

लेकिन उसे निगम चुनावों की निर्धारित की गई तारीख से पहले तक यह पता नहीं था कि उसके वार्ड नंबर 5 में पहले से ही लगनदीप सिंह जोकि आप पार्टी का कार्यकर्ता भी है लगातार इलाके के लोगों की सेवा में लगा हुआ है और इसी वजह से खासकर लगनदीप की ईमानदारी, मेहनत व एक्टिव गतिविधियों को देखते हुए कोई भी उसका मुकाबला नहीं कर सकता है। जिसकी वजह से उक्त वार्ड नंबर 5 जोकि नई वार्डबंदी के मुताबिक महिला SC वार्ड हो चूका था की वजह से AAP पार्टी ने

.

ward-mumber-5-aap-party-candidate-navdeep-kaur-jalandhar-and-husband-aap-leader-lagandeep-singh

लगनदीप सिंह की धर्मपत्नी नवदीप कौर को चुनाव मैदान में उतार दिया। ऐसे में जैसे ही लगनदीप की धर्मपत्नी नवदीप कौर को चुनाव मैदान में उतारने की सुचना स्थानीय वार्ड नंबर 5 के लोगों को मिली उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया। यही नहीं लगनदीप की मेहनत का फल उसे जो पार्टी ने दिया है यह कहते हुए स्थानीय लोगों ने उसे उसकी मेहनत का पूर्ण फल देने का अपनी और से वादा तक कर दिया है।

.

स्थानीय वार्ड नंबर 5 की जनता का कहना है की पहले यह वार्ड नंबर 7 था लेकिन नई वार्डबंदी में यह वार्ड 5 में तब्दील होने के पहले से ही लगनदीप वार्ड की जनता की सेवा में लगे हुए हैं, लेकिन विरोधी पार्टियों ने जिन उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है उनमें से BJP और कांग्रेस पार्टी के नेताओं को वह जानते तक नहीं, ऐसे में उनको समर्थन देने का तो सवाल भी पैदा नहीं होता,

.

जहां वार्ड नंबर 5 के जो कुछ अधूरे काम रह गए हैं वह उनको पूरा करने की बात आप उम्मीदवार को कह चुके हैं उसे भी उन्होंने जल्द पूरा करवाने का वादा किया है। वहीं चुनाव मैदान में आप पार्टी की टिकट से उतरी नवदीप कौर व आप पार्टी के नेता लगनदीप सिंह का कहना है की वह जीत के बाद वार्ड की नुहार बदलने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे।

Latest News