PTB Big न्यूज़ अमृतसर : अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 112 और भारतीय अमृतसर पहुंच गए हैं। अमेरिकी सेना का तीसरा विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतर गया है। जानकारी के मुताबिक, इनमें पंजाब से 31, हरियाणा से 44, गुजरात से 33, यूपी से 2, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से 2 (कुल 112) लोग हैं। आपको यह भी यहां बता दें कि शनिवार देर रात अमेरिकी वायु सेना का विमान ग्लोबमास्टर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा, जिसमें 116 भारतीय नागरिक थे।
. .इन सभी को जबरन भारत भेजा गया, और पुरुष यात्रियों के हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां डालकर विमान में बैठाया गया था। अमेरिका से भेजे गए कई सिख नौजवानों के सिर पर पगड़ी नहीं थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया। पंजाब सरकार के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दावा किया कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को उनके लिए पगड़ी की व्यवस्था करनी पड़ी। धालीवाल पूरी रात हवाईअड्डे पर मौजूद रहे और सभी लोगों को उनके घर भेजने की व्यवस्था करते रहे।
. .जबरन भेजे गए लोगों में:–
पंजाब से 65
हरियाणा से 33
गुजरात से 8
उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से 2-2
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से 1-1
इनमें अधिकतर 18 से 30 वर्ष की उम्र के युवा हैं।
इससे पहले जब 33-33 लोग हरियाणा और गुजरात के थे, तब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सवाल उठाया था कि विमान को अमृतसर उतारने की बजाय अहमदाबाद या अंबाला क्यों नहीं भेजा गया? उन्होंने पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया था। हवाईअड्डे पर उतरे लोगों को उनके परिवारों से मिलवाया गया, लेकिन किसी को भी मीडिया से बातचीत की अनुमति नहीं दी गई। करीब पांच घंटे की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस की गाड़ियों में उन्हें उनके घर भेजा गया। गौरतलब है कि अवैध प्रवासियों का तीसरा विमान रविवार की रात को अमृतसर पहुंचा है।
.