PTB News

Latest news
जालंधर, प्रसिद्ध University के 2 Student को केरल पुलिस ने नशा तस्करी मामले में किया गिरफ्तार, जालंधर, कांग्रेस पार्टी से BJP में शामिल हुए तेजिंदर सिंह बिट्टू सहित कई नेताओं की सुरक्षा केंद्र सर... पंजाब में बड़ी वारदात, लकड़ी माफिया ने चलाई सरपंच पर अंधाधुंध गोलियां, दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल विपश्यना समाप्ति के बाद सीधे पहुंचे अमृतसर में विधायक व पूर्व मंत... आयुष्मान योजना, लिमिट 70 से घटाकर होगी 60, 5 लाख से बढ़कर हो सकती है 10 लाख, पंजाब सरकार करेगी पंजाब पुलिस में तैनात कई पुलिसकर्मियों को बर्खास्त, पढ़ें सूचि, जालंधर ED ने तैयार की Fake ट्रैवल एजेंटों की सूचि, कई सरपंच-पंच भी ED की रडार पर, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में फूलों की होली के साथ पर्यावरण के अनुकूल मनाया गया उत्सव, पूर्व कांग्रेसी MLA पर हुआ कातिलाना हमला, PSO व समर्थक भी घायल, हमलावरों ने की 12 राउंड फायरिंग, Vid... जालंधर, चोरी की वारदात कर फरार हुए नेपाली नौकर दंपत्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
Translate

Fastag यूजर्स के लिए बड़ी ख़बर, नहीं ध्यान दिया तो देनें पड़ सकते हैं दोगुना टैक्स,

fastag-users-please-note-this-new-rule-changed-from-today-you-may-have-pay-double-tax-delhi

.

PTB Big न्यूज़ नई दिल्ली : अगर आप भी फास्टैग (Fastag) का इस्तेमाल करके टोल प्लाजा पार करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। बता दें, आज यानी 17 फरवरी से फास्टैग को लेकर एक नया नियम लागू हो गया है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI द्वारा जारी किए गए इन नए नियमों का उद्देश्य टोल टैक्स वसूली की प्रक्रिया को आसान बनाना है। दरअसल, नए नियमों के तहत अगर आपका फास्टैग किसी कारणवश ब्लैकलिस्ट या निष्क्रिय हो जाता है,

.

.

तो आपको इसे टोल प्लाजा पार करने से 60 मिनट पहले रिचार्ज करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते, तो टोल पार करने के 10 मिनट बाद तक रिचार्ज करने का मौका मिलेगा। अगर आप समय सीमा के भीतर इसे रिचार्ज नहीं करते, तो आपको दोगुना टोल शुल्क चुकाना पड़ेगा। आपको यह भी बता दें, फास्टैग इनएक्टिव होने के कुछ कारण हो सकते हैं जैसे खाते में अपर्याप्त राशि, केवाईसी अपडेट न होना, कानूनी विवाद या लंबित विवाद।

.

अगर फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो जाता है, तो उसे फिर से एक्टिव करने के लिए आपको एनपीसीआई की वेबसाइट पर जाकर अपना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद, आपको न्यूनतम राशि का भुगतान करना होगा और यदि जरूरी हो, तो केवाईसी प्रक्रिया को दोबारा पूरा करना होगा। अगर नियमों का पालन नहीं किया जाता, तो आपको दोगुना टोल शुल्क देना होगा। अगर फास्टैग पूरी तरह से बंद हो जाता है, तो आप कैश से भी टोल दे सकते हैं,

.

.

लेकिन इसमें भी आपको दोगुना शुल्क चुकाना होगा। बार-बार ऐसा करने पर आपका फास्टैग स्थायी रूप से ब्लैकलिस्ट हो सकता है। इन नए नियमों का मुख्य उद्देश्य टोल प्लाजा पर ट्रैफिक की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करना है, ताकि वाहन चालक टोल पर रुकें नहीं और जाम की स्थिति न बने। इसलिए, फास्टैग का उपयोग करते वक्त इन नियमों का पालन करना जरूरी है।

.

Latest News