PTB News

Latest news
जालंधर, प्रसिद्ध University के 2 Student को केरल पुलिस ने नशा तस्करी मामले में किया गिरफ्तार, जालंधर, कांग्रेस पार्टी से BJP में शामिल हुए तेजिंदर सिंह बिट्टू सहित कई नेताओं की सुरक्षा केंद्र सर... पंजाब में बड़ी वारदात, लकड़ी माफिया ने चलाई सरपंच पर अंधाधुंध गोलियां, दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल विपश्यना समाप्ति के बाद सीधे पहुंचे अमृतसर में विधायक व पूर्व मंत... आयुष्मान योजना, लिमिट 70 से घटाकर होगी 60, 5 लाख से बढ़कर हो सकती है 10 लाख, पंजाब सरकार करेगी पंजाब पुलिस में तैनात कई पुलिसकर्मियों को बर्खास्त, पढ़ें सूचि, जालंधर ED ने तैयार की Fake ट्रैवल एजेंटों की सूचि, कई सरपंच-पंच भी ED की रडार पर, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में फूलों की होली के साथ पर्यावरण के अनुकूल मनाया गया उत्सव, पूर्व कांग्रेसी MLA पर हुआ कातिलाना हमला, PSO व समर्थक भी घायल, हमलावरों ने की 12 राउंड फायरिंग, Vid... जालंधर, चोरी की वारदात कर फरार हुए नेपाली नौकर दंपत्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
Translate

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल की बेटी की हुई शादी, पंजाबी गायक मीका के गीतों पर झूमा परिवार,

shiromani-akali-dal-leader-sukhbir-badal-daughter-marriage-photo-videos-viral

.

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और बठिंडा से सांसद मैंबर हरसिमरत कौर बादल की बेटी हरकीरत कौर बादल के विवाह के बाद मंगलवार को दिल्ली में पार्टी रखी गई। इस दौरान पंजाबी गायक मीका सिंह के गानों पर सुखबीर बादल और अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम जीत सिंह मजीठिया थिरकते हुए नजर आए।

.

.

वीडियों में सुखबीर बादल के दामाद उनके साथ नाचते हुए नजर आ रहे थे। इससे पहले 14 जनवरी को हुए रोका पार्टी में गायिका अफसाना खान ने खूब रौनकें लगाई थी। इस दौरान सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया ने अफसाना खान के गानों पर खूब भांगड़ा किया था। मंगलवार को शादी के बाद रात में पार्टी रखी गई थी।

.

बता दें कि सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर बादल की बेटी हरकीरत कौर और तेजबीर सिंह के साथ विवाह हो रहा है। भव्य शादी के जश्न में मीका सिंह ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। मीका सिंह ने कहा- इस खुशी के मौके पर सम्मानित बादल परिवार को बधाई। नवविवाहित जोड़े को जीवन भर खुशियां, प्यार और साथ की शुभकामनाएं दी।

.

shiromani-akali-dal-leader-sukhbir-badal-daughter-marriage-photo-videos-viral

.

जानकारी के अनुसार सुखबीर की बेटी हरकीरत की शादी एक इंटरनेशनल बिजनेसमैन के साथ की गई है। तेजबीर सिंह मूल रूप से दोआबा क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनका सारा परिवार विदेश में रहता है। सारा कारोबार भी वहीं से चलाया जाता है। बता दें कि शिरोमणि अकाली दल देश की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी है। पहले पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन था।

.

मगर किसान आंदोलन के दौरान अकाली दल का गठबंधन बीजेपी के साथ टूट गया था। जिसके बाद से अकाली दल अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है। किस वक्त पंजाब में राज करने वाले अकाली दल अब सिर्फ एक लोकसभा सीट पर सिमट गई है। बता दें कि बादल खुद भी पंजाब के बड़े कारोबारी भी हैं। जिनका ट्रांसपोर्ट से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में कारोबार है।

Latest News