PTB News

Latest news
जालंधर, प्रसिद्ध University के 2 Student को केरल पुलिस ने नशा तस्करी मामले में किया गिरफ्तार, जालंधर, कांग्रेस पार्टी से BJP में शामिल हुए तेजिंदर सिंह बिट्टू सहित कई नेताओं की सुरक्षा केंद्र सर... पंजाब में बड़ी वारदात, लकड़ी माफिया ने चलाई सरपंच पर अंधाधुंध गोलियां, दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल विपश्यना समाप्ति के बाद सीधे पहुंचे अमृतसर में विधायक व पूर्व मंत... आयुष्मान योजना, लिमिट 70 से घटाकर होगी 60, 5 लाख से बढ़कर हो सकती है 10 लाख, पंजाब सरकार करेगी पंजाब पुलिस में तैनात कई पुलिसकर्मियों को बर्खास्त, पढ़ें सूचि, जालंधर ED ने तैयार की Fake ट्रैवल एजेंटों की सूचि, कई सरपंच-पंच भी ED की रडार पर, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में फूलों की होली के साथ पर्यावरण के अनुकूल मनाया गया उत्सव, पूर्व कांग्रेसी MLA पर हुआ कातिलाना हमला, PSO व समर्थक भी घायल, हमलावरों ने की 12 राउंड फायरिंग, Vid... जालंधर, चोरी की वारदात कर फरार हुए नेपाली नौकर दंपत्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
Translate

पत्रकारों के हितों के लिए महत्त्वपूर्ण कदम उठा रहा है भारतीय पत्रकार कल्याण मंच : डी.पी. चौधरी

indian-journalist-welfare-forum-is-taking-important-steps-for-the-interests-of-journalists-dp-chaudhary-shimla-himachal-pardesh

PTB Big न्यूज़ शिमला : भारतीय पत्रकार कल्याण मंच रजि. राष्ट्रीय मुख्यालय कुरुक्षेत्र की ओर से राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए पत्रकारों का एक टूर कुरुक्षेत्र के पिपली पैराकीट विश्राम गृह से हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुआ। इस खास अवसर पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद कुरूक्षेत्र के वाईस चेयरमैन डी.पी. चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर पत्रकारों के टूर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

.

इस दौरान भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री, चंडीगढ़ से हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार, भारतीय पत्रकार कल्याण मंच हरियाणा प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं चंडीगढ़ स्तिथ हरियाणा सरकार के सचिवालय में हरियाणा की कवरेज करने वाले मंच से जुड़े मीडिया पर्सन्स के प्रभारी ओमप्रकाश राय, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर दुग्गल, राष्ट्रीय सचिव सतनाम सिंह, प्रदेश के ज्वाईंट सैक्रेटरी अजय ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

.

हरी झंडी देने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए वाईस चेयरमैन डी.पी. चौधरी ने कहा कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच पत्रकारों को ओर ज्यादा आगे बढ़ने का मौका दे रहा है, क्योंकि पत्रकारों का सफर चुनौतियों भरा रहता है, ऐसे में बिना प्रशिक्षण के पत्रकार अपने कार्य को बेहतर तरीके से नही कर सकते, लेकिन भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ही एक ऐसा संगठन है, जो पूरे भारत देश के पत्रकारों को समय-समय पर तरह तरह के लगातार राज्य ओर

.

राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण दे रहा है, जोकि काबिलेतारीफ है। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री, चंडीगढ़ स्तिथ हरियाणा सरकार के सचिवालय में हरियाणा की कवरेज करने वाले मंच से जुड़े मीडिया पर्सन्स के प्रभारी ओमप्रकाश राय, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर दुग्गल ने बताया कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की तरफ से करीब 27 वर्षों से पत्रकारों के प्रशिक्षण के लिए यह टूर ले जाया जाता है।

.

जिसमें पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों के पत्रकार हिस्सा लेकर अपने अनुभव भी सांझे करते हैं। उन्होंने बताया कि 5 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में पत्रकारों की चुनौतियों समेत कई विषयों पर चर्चा की जाऐगी। हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल टूर में शामिल पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि यह टूर शिमला से आगामी 20 फरवरी 2025 को कुरुक्षेत्र के पिपली पैराकीट में ही वापिस लौटेगा।

.

18 फरवरी को प्रात:काल शिमला में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की ओर से एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होगी। जिसमें हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल हिस्सा लेंंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय संगोष्ठी को हिमाचल के मंत्री अनिरुद्घ कुमार, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, हिमाचल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल, लोक संपर्क विभाग हिमाचल के महानिदेशक आई.ए.एस. राजीव कुमार के अलावा अनेक गणमान्य लोग संबोधित करेंगे।

.

इसके अलावा भी सभी पत्रकार हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर शिमला व आस पास के ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन करेंगे। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के कार्यों की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री व राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर दुग्गल ने बताया कि मंच से जुड़े सभी पत्रकारों का 10-10 लाख रूपए का दुर्घटना मृत्यु बीमा एवं लगभग अढ़ाई लाख रूपए की धनराशि का मेडिक्लेम भी करवाया जाता है।

.

इस टूर में पवन आश्री, जसबीर दुग्गल, ओमप्रकाश राय, सतनाम सिंह, अजय ठाकुर, किरण राय, नमन, पृथ्वी सिंह, पवन वर्मा, रोहित लामसर, छाया शर्मा, राजकुमार भारद्वाज, महिपाल सिंह वालिया, राजेश कुमार, कृष्ण लाल, मुनीष, कपिल मैहता, हरीश मदान, सौरव सिंगला, बलदेव बरेटा, महाबीर प्रसाद, सादानंद, पवन बंसल, पियूष बंसल, महाबीर प्रसाद गर्ग, योेगेंद्र शर्मा, सुमन, जयभगवान अत्री, रामनिवास, धर्मबीर व पंकज ठाकुर समेत कई पत्रकार शामिल रहे।

Latest News