PTB News

Latest news
जालंधर, प्रसिद्ध University के 2 Student को केरल पुलिस ने नशा तस्करी मामले में किया गिरफ्तार, जालंधर, कांग्रेस पार्टी से BJP में शामिल हुए तेजिंदर सिंह बिट्टू सहित कई नेताओं की सुरक्षा केंद्र सर... पंजाब में बड़ी वारदात, लकड़ी माफिया ने चलाई सरपंच पर अंधाधुंध गोलियां, दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल विपश्यना समाप्ति के बाद सीधे पहुंचे अमृतसर में विधायक व पूर्व मंत... आयुष्मान योजना, लिमिट 70 से घटाकर होगी 60, 5 लाख से बढ़कर हो सकती है 10 लाख, पंजाब सरकार करेगी पंजाब पुलिस में तैनात कई पुलिसकर्मियों को बर्खास्त, पढ़ें सूचि, जालंधर ED ने तैयार की Fake ट्रैवल एजेंटों की सूचि, कई सरपंच-पंच भी ED की रडार पर, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में फूलों की होली के साथ पर्यावरण के अनुकूल मनाया गया उत्सव, पूर्व कांग्रेसी MLA पर हुआ कातिलाना हमला, PSO व समर्थक भी घायल, हमलावरों ने की 12 राउंड फायरिंग, Vid... जालंधर, चोरी की वारदात कर फरार हुए नेपाली नौकर दंपत्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
Translate

अब नहीं चलेगा VVIP कल्चर, सरकारी गाड़ियों पर लाइट लगाने वाले अफसरों को मिली चेतावनी, लोगों को भी मिली हिदायत,

himachal-pardesh-government-warns-officials-install-flasher-red-lights-vehicle

.

PTB Big न्यूज़ शिमला : अब VVIP कल्चर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार ने सरकारी गाड़ियों में फ्लैशर और रेड लाइट लगाने पर कड़ा संज्ञान लिया है। इसे लेकर परिवहन विभाग ने सभी विभागों के सचिव और विभागाध्यक्षों को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया कि कुछ अफसर गाड़ियों पर फ्लैशर और रेड लाइट लगा रहे है। खासकर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इन्हें रूटीन में लगाना शुरू किया है।

.

.

यह सीधे तौर पर मोटर व्हीकल एक्ट का उलंघन कर रहे हैं। इस पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय मोटर व्हीकल एक्ट, 1989 के नियम 108 के उप-नियम 4 में आपदा के दौरान कुछ अफसरों को फ्लैशर, रेड, ब्लू और व्हाइट लाइट की इजाजत दी गई है। रूटीन में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को लगातार शिकायतें मिल रही है कि कुछ अधिकारी फ्लैशर और रेड लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

.

.

सरकार ने ऐसा करने वाले अधिकारियों को चेताते हुए फ्लैशर और रेड लाइट हटाने के निर्देश दिए है। इसी तरह कुछ लोगों ने भी अपने प्राइवेट वाहनों में मल्टी कलर, फैंसी ग्लो-लाइट भी लगाई है। ऐसी लाइट पहाड़ों पर रात में हादसे का कारण बन सकती है। इन लाइटों से सामने वाले वाहन चालक को दिक्कत होती है और हादसा होने का खतरा रहता है। इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने अधिकारियों समेत आम लोगों को भी चेताया है।

.

.

Latest News