PTB News

Latest news
जालंधर, प्रसिद्ध University के 2 Student को केरल पुलिस ने नशा तस्करी मामले में किया गिरफ्तार, जालंधर, कांग्रेस पार्टी से BJP में शामिल हुए तेजिंदर सिंह बिट्टू सहित कई नेताओं की सुरक्षा केंद्र सर... पंजाब में बड़ी वारदात, लकड़ी माफिया ने चलाई सरपंच पर अंधाधुंध गोलियां, दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल विपश्यना समाप्ति के बाद सीधे पहुंचे अमृतसर में विधायक व पूर्व मंत... आयुष्मान योजना, लिमिट 70 से घटाकर होगी 60, 5 लाख से बढ़कर हो सकती है 10 लाख, पंजाब सरकार करेगी पंजाब पुलिस में तैनात कई पुलिसकर्मियों को बर्खास्त, पढ़ें सूचि, जालंधर ED ने तैयार की Fake ट्रैवल एजेंटों की सूचि, कई सरपंच-पंच भी ED की रडार पर, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में फूलों की होली के साथ पर्यावरण के अनुकूल मनाया गया उत्सव, पूर्व कांग्रेसी MLA पर हुआ कातिलाना हमला, PSO व समर्थक भी घायल, हमलावरों ने की 12 राउंड फायरिंग, Vid... जालंधर, चोरी की वारदात कर फरार हुए नेपाली नौकर दंपत्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
Translate

जालंधर, श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती से पहले 2 भाइयों ने की बेअदबी, रविदास समाज के रोष के बाद दर्ज हुई FIR, किया गिरफ्तार,

jalandhar-mehatpur-sacrilege-before-shri-guru-ravidas-jayanti-big-news

.

PTB Big न्यूज़ जालंधर : पंजाब के जालंधर में श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व से पहले बेअदबी का मामला सामने आया है। इस मामले में जालंधर देहात की मेहतपुर थाने की पुलिस ने आरोपी पाए गए दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बेअदबी के बाद से पूरे रविदास समाज में रोष है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।

.

.

आरोपियों की पहचान मेहतपुर नकोदर के गांव आद्रामान के रहने वाले अर्षदीप सिंह और कर्णदीप सिंह के रूप में हुई है। जिनके खिलाफ थाना मेहतपुर की पुलिस ने बीएनएस की धारा 298/3 (5) के तहत केस दर्ज किया है। ये केस मेहतपुर के ही रहने वाले नवदीप कुमार के बयानों पर दर्ज किया गया है, जोकि रविदास समाज से संबंध रखते हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये सारा घटनाक्रम कल यानी रविवार शाम करीब 4 बजे का है।

.

.

पुलिस को दिए गए बयानों में नवदीप कुमार ने कहा- उसके पास उनके समाज के कुछ लोग आए थे। जिन्होंने बताया कि अर्शदीप और कर्णदीप दोनों भाई हैं। जोकि आद्रामान गांव में दुकान चलाते हैं। श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर पूरे गांव में झंडे लगाए गए थे। दोनों आरोपियों शाम करीब चार बजे उक्त झंडे को पहले टेढ़ा कर दिया और फिर झंडा उतार कर गंदी जगह पर फेंक दिया।

.

.

जब समाज के लोगों को इस बारे में पता चला तो तुरंत जानकारी साझा की गई। जिसके बाद नवदीप कुमार की टीम ने शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार देर रात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नवदीप ने आरोप लगाया है कि दोनों भाई वारदात के वक्त नशे में थे। जिसके चलते उन्होंने ऐसा किया।

Latest News