PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस के खिलाफ शिकायत देने वाली शिक्षिका पर हुआ स्कूल में जानलेवा हमला,

woman teacher attacked school complaining against former ludhiana mla simarjit singh bains PTB BIG Breaking News

PTB Big न्यूज़ लुधियाना : लोक इंसाफ पार्टी के पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस के खिलाफ शिकायत देने वाली शिक्षिका पर स्कूल में घुसी महिला ने हमला कर मोबाइल छीन लिया। हाथापाई के दौरान शिक्षिका घायल हो गई। हमले के बाद महिला कार में फरार हो गई। हालांकि पड़ताल के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसआइ जसविंदर सिंह ने बताया कि उसकी पहचान पखोवाल रोड के शहीद भगत सिंह नगर निवासी नवजीत कौर के रूप में हुई।

पुलिस ने धांधरां रोड के सतजोत नगर निवासी 38 वर्षीय शिक्षिका की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि शनिवार सुबह 8.50 बजे वह दुगरी स्थित अपने स्कूल में प्रिंसिपल के पास बैठ कर एक प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही थी। उसी समय वहां आई उक्त महिला ने गाली गलौज शुरू कर दिया। उसने कहा कि आपने बैंस के खिलाफ दी शिकायत वापस लेने के बाद दोबारा शिकायत क्यों कर दी। इसके उसे गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

शिक्षिका ने जब पुलिस को काॅल करने के लिए फोन निकाला तो उसने शिक्षिका के हाथ से उसका मोबाइल फोन छीन लिया। हाथापाई के दौरान शिक्षिका ने उससे फोन वापस तो ले लिया। मगर आरोपित महिला की कार का दरवाजा लगने से वह घायल हो गई और उसके कपड़े भी फट गए। आरोपित महिला काे धमकियां देते हुए फरार हाे गई।

शिक्षिका ने बताया कि उस पर दबाव बनाकर शिकायत वापस लेने के लिए विवश किया गया था। जबकि पुलिस ने शिकायत के बाद जब जांच शुरू की तो उसमें उन सब लोगों की संलिप्तता सामने आई, जिनके नाम उसने शिकायत में दे रखे थे। उसने दावा किया है कि 27 जुलाई के दिन उसने पुलिस कमिश्नर को नई शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि सिमरजीत सिंह बैंस पर दर्ज हुए दुष्कर्म मामले में इन दिनों वह जेल में हैं।

सतजोत नगर निवासी महिला शिक्षिका ने जुलाई 2021 में पुलिस कमिश्नर को मेल भेज का शिकायत की थी कि पूर्व विधायक बैंस ने अपने कोट मंगल सिंह स्थित कार्यालय व अन्य जगहों पर उसके साथ दुष्कर्म किया है। मगर सितंबर 2021 में उसने यह कहते हुए वो शिकायत वापस ले ली थी कि उसे ब्लैकमेल डरा धमका कर वो शिकायत कराई गई थी। तब उसने शिअद के हलका आतम नगर से प्रत्याशी हरीश राय ढांडा और कांग्रेस नेता कंवलजीत सिंह कड़वल पर आरोप लगाए थे। जिसके बाद लुधियाना की सियासत में हड़कंप मच गया था।

Latest News

Latest News