PTB News

Latest news
मेहंदीपुर बालाजी में मंदिर एक साथ 4 शव मिलने से फैली सनसनी, मचा हड़कंप, नामांकन से पहले अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, अब चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, Share बाजार में फिर देखने को मिली बहार, निवेशकों के खिले चेहरे, Board Exam देने वाले छात्रों के लिए अच्छी ख़बर, अब नहीं होंगे Fail इनोसेंट हार्ट्स में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व जालंधर, नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने पदभार ग्रहण करते ही, शहर के विकसित व करप्शन को लेकर बनाई रणनीति, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मनाई गई "बेटियों की लोहड़ी" केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त, स्किल कोर्स के साथ करियर बनाने का लक्ष्य : हंसराज महिला महाविद्यालय रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को मिली बेल, लेकिन जेल से निकलने के लिए लेनी होगी एक ओर जम...
Translate

फगवाड़ा की एक व हिमाचल के सोलन 2 लोग ऑस्ट्रेलिया में नहाते वक्त पानी में बहे, परिवार में छाया मातम,

kapurthala-australia-punjabi-and-himachal-family-member-death-case-philip-island-australia

.

PTB Sad न्यूज़ कपूरथला : ऑस्ट्रेलिया में पंजाब और हिमाचल के 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार से संबंधित थे। यह फिलिप आइलैंड में घूमने पहुंचे थे। यहां समुद्री तट पर नहाते हुए लहरों में बह गए। जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई और एक को बचा लिया गया।
मृतकों में फगवाड़ा के समाजसेवी सोंधी परिवार की बहू शामिल है।

.

.

उसकी पहचान रीमा सोंधी निवासी फगवाड़ा (पंजाब) के रूप में हुई है। इसके साथ हिमाचल प्रदेश के सोलन निवासी रीमा की बहन सुहानी (22) और एक भाई की भी मौत हो गई। हादसे की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया में स्थित भारतीय उच्चायोग ने की। महिला के पारिवारिक सदस्य दीपक सोंधी ने कहा कि उसकी भाभी रीमा सोंधी और भाई संजीव सोंधी​​​​​​​ छुट्टियां मनाने ऑस्ट्रेलिया में परिजनों के पास गए थे।

.

.

गुरुवार को उन्हें सूचना मिली की रीमा सोंधी की पानी में डूबकर मौत हो गई है। दीपक सोंधी ने बताया कि घटना के वक्त भाभी रीमा के साथ उनका भाई संजीव भी मौजूद था। संजीव पानी में डूबने से बाल-बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 24 जनवरी की है। पुलिस ने बताया कि उन्हें शाम करीब तीन बजे फिलिप आइलैंड पर लोगों के डूबने की सूचना मिली।

.

.

इस घटना की सूचना के बाद बचाव टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तीन महिलाओं और एक युवक को पानी से निकाला। इसके बाद सभी को सीपीआर देकर होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन तीन को मौके पर मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद जहां पंजाब के जिला कपूरथला के अधीन पड़ते फगवाड़ा की रीमा सोंधी के घर व वहीं हिमाचल प्रदेश के सोलन निवासी सुहानी और एक भाई की मौत की खबर से पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

.

.

Latest News