PTB City न्यूज़ जालंधर : DAV College of Physiotherapy and Rehabilitation जालंधर में बीते दिन एंटी रैगिंग अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज प्रबंधन की देखरेख में कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवेयरनेस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में श्रीमती प्रवीण अबरोल जोकि सोशल एक्टिविस्ट हैं मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
. .इस दौरान श्रीमती परवीन अबरोल ने अपने जीवन के मुख्य अनुभव छात्रों के साथ सांझे किये वहीं रैगिंग के बारे में छात्रों को अवगत करवाया। उन्होंने छात्रों को रैगिंग के बारे में व इससे छात्रों को होने वाली मानसिक और शारीरिक परेशानी से क्या प्रभाव पड़ सकता है और इसे रोकने के लिए सभी छोटे-बड़े कानूनों के बारे में अवगत करवाया। यही नहीं रैगिंग से कैसे खुद को सतर्क रखें उसके बारे में भी छात्रों को बखूबी रूप से जानकारी प्रदान की।
. .उन्होंने फैकल्टी व छात्रों के साथ अपने गौरव और प्रतिभा के विषयों पर भी चर्चा की। इस कार्यक्रम के अंत: में DAV College of Physiotherapy and Rehabilitation जालंधर की प्रिंसिपल डॉ. शिल्पी जेटली ने मिस प्रवीण अबरोल का जहां कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया वहीं उन्होंने बताया कि कॉलेज में छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने के साथ-साथ सहायक वातावरण प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज के अन्य स्टॉफ सदस्य भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
. .