PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

जालंधर : एक बार फिर विवादों में घिरा जालंधर का प्रसिद्ध स्कूल, जाने पूरा मामला,

student-suicide-case-by-police-dav-public-school-jalandhar

.

.

PTB Sad न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते स्थानीय Police DAV Public स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा जिसका (काल्पनिक नाम) अवतार है निवासी कोट बहादुर खां, रैनक बाज़ार ने फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए बयानों में मृतक की माँ ने बताया है कि

.

.

उनकी बेटी Police DAV Public School Jalandhar में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। आगे उन्होंने यह भी बताया कि स्कूली अध्यापकों द्वारा छात्रा को फीस जमा करवाने के लिए काफी समय से कहा जा रहा था और उसके अभिभावक स्कूल की फ़ीस जमा नहीं करवा पा रहे थे, जिसके चलते उसे स्कूल के अध्यापकों द्वारा लगातार मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा था और इसकी वजह से वह कई दिनों से स्कूल भी नहीं जा रही थी।

.

.

वह मानसिक तौर पर काफी परेशान थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था की उनकी बेटी एक दिन खौफनाक कदम उठा लेगी। आपको भी बता दें की उक्त छात्रा ने फंदा लगाने से पहले अपने किसी स्कूल के दोस्त के साथ सोशल मीडिया पर चैट भी की थी। फ़िलहाल थाना-4 की पुलिस ने मृतक छात्रा के परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने मृतक छात्रा के शव व मोबाइल को कब्जे में भी ले लिया है।

.

.

Latest News