.
.
bhajan singer vinod aggarwal was died in mathura UP
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
https://www.facebook.com/ptbnewsonline/videos/1993452577621532/?t=0
PTB Big Sad न्यूज़ “धार्मिक” : ‘मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है ‘जैसे कई धार्मिक भजन गाकर प्रसिद्ध हुए भजन सम्राट विनोद अग्रवाल का आज सुबह के समय यूपी के मथुरा में निधन हो गया / उन्हें सीने में दर्द के बाद एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सुबह के चार बजे उन्होंने दम तोड़ दिया / डॉक्टरों के अनुसार विनोद अग्रवाल की मौत मल्टिपल ऑर्गन फेल होने से हुई है /
.
.
वृंदावन में अपने परिवार के साथ रहने वाले विनोद अग्रवाल 63 साल के थे / रविवार को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ था / घरवालों ने उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया / यहां दो दिनों तक उनका इलाज चला, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ / धीरे-धीरे उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया / आज सुबह चार बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया /
.
.
विनोद अग्रवाल का जन्म दिल्ली में 6 जून, 1955 को हुआ था / 1962 में उनके माता-पिता मुंबई चले गए थे / विनोद ने 12 साल की उम्र से ही भजन गाना शुरू कर दिया था / उनके भजन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किए जाते हैं / वह राधा और कृष्ण पर केंद्रित भजन ही गाते थे /
.
.
उन्होंने देश और विदेश में 1500 से ज्यादा लाइव परफॉर्मेंस भी दिए हैं / उनके कृष्ण भजन सिंगापुर, इटली, ब्रिटेन, स्विजरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, आयरलैंड और दुबई जैसे देशों में भी खूब पसंद किए जाते थे /
.
जालंधर शहर से भी उनका गहरा नाता हो गया था उनके अचानक निधन से जालंधर शहर में भी शोक की लहर दौड़ गई है /
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
bhajan singer vinod aggarwal was died in mathura UP