PTB News

Latest news
पंजाब में ग्रेनेड हमलों के मास्टर माइंड तक पहुंची पुलिस, किया गिरफ्तार, 5 लाख का रखा था इनाम, University के कैंपस में हमलावरों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, पांच की मौत, छह गंभीर रूप से हुए घायल, जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रनेड हमले के बाद सरकार ने सिक्योरिटी को लेकर लिय... जालंधर, रात को मनाया बेटी का जन्मदिन, सुबह हुआ दर्दनाक हादसा, दो बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साय... पंजाब, नशे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर SHO और सहायक SHO को किया निलंबित, तूफान की वजह से गाडिय़ां हुई क्षतिग्रस्त, घरों की छतें तक उड़ीं, भारी तूफान की वजह से हिमाचल में पावर... कपूरथला, सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी फर्जी डोप टेस्ट रिपोर्टें के बदले रिश्वत लेने के आरोप में विज... पंजाब शिक्षा क्रांति: जालंधर जिले के सरकारी स्कूलों में 2.02 करोड़ रुपये के विकास कार्य समर्पित पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में ‘पंजाबी आलोचना: ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य’ पर राष्ट्रीय वेबि... सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न स्कूल शाखाओं ने विद्यार्थियों के लिए जीवंत गतिविधियाँ आयोजित कीं,
Translate

हिमाचल प्रदेश में नव वर्ष पर पूरा गांव जलकर हुआ राख, कड़ाके की ठंड में 100 से ज्यादा लोग हुए बेघर,

himachal-pardesh-kullu-patlikuhal-banjar-tandi-village-house-fire

PTB Shocking न्यूज़ कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बीती दिन यानि नव वर्ष के पहले ही दिन बुधवार को भीषण आग लग जाने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। इस आग में 17 मकान और 6 गौशालाएं जलकर पूरी तरह से राख हो गईं, हालांकि, इस भीषण आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है, लेकिन इससे 15 से ज्यादा परिवारों के करीब सौ लोग बेघर हो चुके हैं।

.

इस अग्निकांड में गढ़पति शेषनाग (गांववालों के देवता) का भंडार भी जलकर राख में तब्दील हो गया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। कुल्लू के SP गोकुलचंद्र कार्तिकेन ने बताया कि इस दुर्घटना में अब तक करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आग की लपटें देखकर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई थी। ज्यादातर स्थानीय लोग अपना कीमती सामान भी बाहर नहीं निकाल पाए।

.

.

हालांकि, कुछ लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह अपने आशियाने नहीं बचा सके। स्थानीय प्रशासन ने 15-15 हजार रुपए की राहत, कंबल, तिरपाल, बर्तन आदि मुहैया करवाए हैं। बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत दलीप सिंह की गौशाला से हुई। इसके बाद आग ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार, कुल्लू में बंजार के तांदी गांव में आज दोपहर करीब पौने 3 बजे एक घर में जमा की गई घास में आग फैली।

.

देखते ही देखते आग ने आसपास के घरों को भी चपेट में ले लिया। इससे आग पर काबू पाने में कठिनाई हुई। इसके बाद आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। हालांकि, तब तक आधा दर्जन से ज्यादा मकान आग की भेंट चढ़ चुके थे। इस पर कुल्लू के DC तोरुल एस रवीश ने बताया है कि आग की घटना में 20 से ज्यादा मकान और गौशालाएं जल गई हैं। प्रभावित परिवारों की लिस्ट और नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

.

उन्होंने बताया कि आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है, लेकिन काबू पा लिया गया है। अब और फैलने की संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी। आपको यह भी बता दें कि बंजार में रात का तापमान इन दिनों माइनस में रहता है। ऐसे में 100 से अधिक लोगों से उनकी छत छिन गई है। वहीं, बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सरकार से प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता करने का आग्रह किया है।

.

.

Latest News