PTB News “हेल्थ” : घुटने चूल्हे बदलने और रीड की हड्डी के रोगों के विशेषज्ञ ऑर्थोनोवा हॉस्पिटल जालंधर के डॉ हरप्रीत सिंह 11 अप्रैल मंगलवार से 15 अप्रैल शनिवार तक जर्मन में क्लिनिकल विजिट के लिए आमंत्रित हैं।
इस अवधि के दौरान डॉ हरप्रीत सिंह वहां लगभग 22 के करीब जटिल घुटने चूले बदलने और एंडोस्कोपी स्पाइन सर्जरी के ऑपरेशन में भाग लेंगे और जर्मनी के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ चिकित्सा क्षेत्र का अपना तजुर्बा सांझा करेंगे।
यहां यह उल्लेखनीय है कि डॉ हरप्रीत सिंह ना केवल भारत बल्कि लगभग संपूर्ण विश्व में इस क्षेत्र में सम्मानित सर्जन है।