PTB News

Latest news
जालंधर, CM मान ने निकाला पवन टीनू के हक़ में रोड शो, कहा पंजाब को पंजाब बनाएंगे, न कि यूके-अमेरिका, के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें... WhatsApp, की भारत सरकार को बड़ी चेतावनी, मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश, जाने क्यों? रद्द किया चुनाव आयोग ने इस भाजपा उम्मीदवार का नामांकन, कनाडा से बड़ी खबर, विजिटर वीजा में देरी करना, कनाडा सरकार को पड़ा भारी, जाने पूरा मामला,
Translate

फर्जी क्रांतिकारी अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दोनों जनता का पैसा कर रहे हैं बर्बाद : डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी

Fake revolutionaries Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann both are wasting public money Dr Sukhwinder Kumar Sukhi Punjab loksbha byelection

PTB Big Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : शिरोमणी अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी के सांझा उम्मीदवार डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके सरदार परकाश सिंह बादल को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि वह न केवल दलितों, किसानों और मजदूरों के मसीहा थे, बल्कि पंजाब में शांति और साम्प्रदायिक सदभाव सुनिश्चित करने के लिए अकेले जिम्मेदार थे।

फिल्लौर में चुनावी सभा कों संबोधित करते हुए डाॅ. सुखविंदर सुक्खी ने कहा कि सरदार परकाश सिंह बाल हमेशा प्रगति के पथ पर समाज के सभी वर्गों को लेकर चलते थे तथा सभी धर्मो का सम्मान करते थे और अटारी में भगवान वाल्मीकि स्थान के बड़े पैमाने पर नवीनीकरण के अलावा श्री दरबार साहिब से सटे प्लाजा और हेरिटेज स्ट्रीट के निर्माण और दुर्गियाणा मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा कि सरदार बादल ने कुरालगढ में श्री रविदास जी के स्थान का सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया,

जो बाद में कांग्रेस शासन के दौरान बंद कर दिया गया और अब तक आप पार्टी की सरकार द्वारा इसे शुरू नही किया गया है। डाॅ. सुक्खी ने कहा कि इसके ठीक विपरीत आम आदमी पार्टी के फर्जी क्रांतिकारी अपने लिए ऐशो-आराम की चीजें जुटाने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अपने सरकारी आवास की मरम्मत पर 44 करोड़ रूपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनका परिवार सुरक्षा ब्यौरों को बरकरार रखते हुए चार्टर्ड विमानों में यात्रा कर पंजाब के बेशकीमती संसाधनों को बर्बाद कर रहे हैं।

डाॅ. सुक्खी ने कहा कि आप पार्टी की सरकार सिख विरोधी है। उन्होने कहा कि अजनाला की घटना के बाद अमृतधारी सिखों को सताया गया और बिना किसी कारन के उनके खिलाफ एन.एस.ए लगाई गई। उन्होंने कहा कि यहां तक कि मेरे हलमें बंगा के कुछ नौजवानों को बिना किसी कारण के गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने आप पार्टी की सरकार की भाजपा के साथ मिलीभगत कर पंजाबियों को बदनाम करने के लिए एनएसए जैसे दमनकारी कानूनों को लागू कर सिखों को अलगाववादी पेश करने के लिए निंदा की। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई से बहुत दूर है, क्योंकि सिखों ने हमारे देश की आजादी के लिए सबसे ज्यादा काम किया है और अब भी सब बाधाओं के खिलाफ देश की सीमा की रक्षा करते हैं’’।

शिअद-बसपा उम्मीदवार ने लोगों से एक ऐसे गठबंधन को वोट देने का आग्रह किया जो पंजाबियों की भलाई के लिए काम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि अकाली दल और सरदार परकाश सिंह बादल का जनहित में काम करने का ट्रैक रिकाॅर्ड आपके सामने हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केवल झूठे वादों से पंजाबियों को गुमराह किया और भगवंत मान राज्य के लोगों से किए गए सभी वादों से मुकर गए। उन्होने कहा कि यह पंजाब विरोधी ताकतों को एक संकेत भेजने का सही समय है, क्योंकि पंजाबियों ने उनके खेल को देख लिया है तथा अब वे कभी भी उनपर भरोसा नही करेंगें’’।