PTB Sad न्यूज़ मोहाली : पंजाबी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया है। राजवीर जवंदा पिछले 12 दिनों से वेंटिलेटर थे और उनकी हालत में कोई भी सुधार नहीं हो रहा था।
. .आपको यह भी बता दें कि राजवीर जवंदा का एक्सीडेंट 27 सितंबर को हुआ था, जब वह बाइक पर शिमला जा रहे थे। पिंजौर-नालागढ़ रोड पर अचानक रोड पर दो सांड लड़ते हुए आ गए। उन्हें बचाने की कोशिश में जवंदा की बाइक सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई। उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी।
. . .एक्सीडेंट के बाद पहले उन्हें पंचकूला ले जाया गया और फिर हालत बिगड़ने पर मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ले जाते वक्त राजवीर को दो बार दिल का दौरा भी पड़ा था। राजवीर जवंदा की मौत की खबर फैलते ही पंजाबी इंडस्ट्री में मातम छा गया है।
. .

















































