PTB News “शिक्षा” : एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं हेतु विदाई समारोह जश्न-ए-परवाज़ शीर्षक अधीन मनोरंजनात्मक आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के उत्साहात्मक मार्गदर्शन अधीन किया गया। यह कार्यक्रम मित्रों एवं शिक्षकों के साथ बिताए गए वर्षों और खुशी के क्षणों को याद करने के लिए समर्पित एक उत्सव था। समागम का शुभारंभ ज्ञान का दीप प्रज्ज्वलित कर गायत्री मंत्र के उच्चारण से किया गया। तत्पश्चात् सभागृह में उपस्थित सर्वजनों ने डीएवी गायन में प्रतिभागिता की।
. .इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन का स्वागत डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल कोआर्डिनेटर एवं डीन अकादमिक, श्रीमती अरविंदर कौर बेरी स्कूल को-कोआर्डिनेटर समग्र कार्यक्रम के इंचार्ज, श्रीमती रेणु वालिया एवं श्रीमती अनुराधा ठाकुर कार्यक्रम के को-इंचार्ज द्वारा ग्रीन प्लांटर भेंट कर किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने जश्न-ए-परवाज़ के अवसर पर उपस्थित सर्वजनों का स्वागत किया एवं छात्राओं के स्वर्णिम कल की मंगलकामना हेतु शुभाषीष दिया एवं छात्राओं को आत्मविश्वास की भावना से प्रेरित किया
.
.ताकि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर एक ऊंची उड़ान की ओर अग्रसर होते हुए अपनी संस्था, गुरुजनों एवं माता-पिता को गौरवान्वित करें एवं अपने व्यक्तित्व में नैतिक मूल्य, संस्कारों को आत्मसात कर अपना सर्वोन्मुखी विकास करें। +1 की छात्राओं ने +2 की छात्राओं के सम्मान में उक्त लम्हों को यादगार बनाने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नृत्य, गिद्दा, भांगड़ा, गीत, नृत्य, गेम्स इत्यादि के माध्यम से शानदार प्रस्तुत से माहौल को खुशनुमा बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
. .माडलिंग में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। +2 की छात्रा दीपनप्रीत कौर हैड गर्ल ने स्कूल प्रांगण में व्यतीत किए गए अपने हसीन पलों को सभी के साथ सांझा करते हुए कहा कि इस संस्था से गुरुजनों से उन्होंने बहुत कुछ ग्रहण किया जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। जजों की भूमिका डॉ. अंजना भाटिया बॉटनी विभागाध्यक्षा, श्रीमती बीनू गुप्ता, कामर्स विभाग एवं डॉ. मीनू तलवाड़ संस्कृत विभाग द्वारा निभाई गई।
.इस अवसर पर हरगुन कौर मिस फेयरवैल एच.एम.वी. कॉलेजिएट, इशिता प्रथम रनर अप, अशमीत कौर द्वितीय रनर अप, प्रतीक्षा मिस आर्टसी क्वीन, रीतू मिस टैक फेयरी, लक्षिता जैन मिस बिज गर्ल शीर्षक से अलंकृत हुई। मनप्रीत को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मंतशा को जजों द्वारा विशेष रूप से उल्लेखित किया गया। इस उपलक्ष्य पर परंपरा का निर्वाह करते हुए मंगलकामनाओं सहित ज्ञान की ज्योति का स्थानांतरण किया गया। श्रीमती रेणु वालिया ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन सुश्री रश्मी सेठी के निर्देशन में फरलीन, रिद्धम, साक्षी ने किया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक एवं नान टीचिंग स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
.