PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर शहर के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट हैड क्वार्टर के मालिक पति-पत्नी के खिलाफ थाना 8 में 8 लाख 64 हजार रुपए का फ्रॉड करने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है/ यह फ्रॉड कमर्शियल सिलेंडरों की रकम न चुकाने और फिर चेक बाउंस करवाने को लेकर हुआ/ हैड क्वार्टर रेस्टोरेंट पहले न्यू जवाहर नगर में हुआ करता था परंतु अब यह क्यूरो मॉल में शिफ्ट हो चुका है /
. .पुलिस को दी शिकायत में प्रेम एच पी गैस एजेंसी होल्डर गौरव कटारिया ने बताया कि हैड क्वार्टर रेस्टोरेंट के मालिक अमरप्रीत सिद्धू उर्फ राजन और उनकी पत्नी रितु सिद्धू के साथ उनका कमर्शियल सिलेंडर का व्यापार चलता था / उन्होंने बताया कि उनकी रेस्टोरेंट समेत तीन फर्मे है जिनमें माहिर कैटरिंग भी शामिल है / उन्होंने बताया कि वह तीनों फर्मों के लिए वह अमरप्रीत सिद्धू और रितु सिद्धू को कमर्शियल सिलेंडर देते थे / परंतु धीरे-धीरे करके उनका बकाया 8 लाख 64 हजार 565 रुपये खड़ा हो गया /
.
.
काफी बार पैसे मांगने पर उन्होंने पैसे देने पर टालमटोल करना शुरू कर दिया / गौरव कटारिया ने इस सबंधी पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी लेकिन 5 जनवरी 2020 को उसी शिकायत के चलते रितु सिद्धू और अमरप्रीत उर्फ राजन सिद्धू ने उन्हें 4 लाख 50 हजार के दो चेक काट के दे दिए थे / उन्होंने यह शर्त रखी थी उनकी तरफ से कहे जाने पर ही यह चेक बैंक में लगाएं जाए / 1 साल 4 महीने का वक्त बीतने के बाद जब गौरव कटारिया ने दोनों चेक लगाए तो दोनों ही चेक बाउंस हो गए /
. .उसके बाद अमरप्रीत सिंह और उनकी पत्नी रितु सिद्धू ने पैसे देने से फिर टालमटोल करना शुरू कर दिया/ इस बारे में पुलिस कमिश्नर को दोबारा शिकायत की गई/ मामले की जांच के बाद रितु सिद्धू और उनके पति अमरप्रीत सिद्धू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया है/ फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है / बताया जा रहा है कि रितु सिद्धू एक बड़े लीडर के करीबी रिश्तेदार भी हैं जिसकी वजह से यह दोनों दंपति पुलिस की गिरफ्त से बचे हुए हैं /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें