PTB News

Latest news
दिल्ली की CM से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता अमित तनेजा व ह्रितिक धुन्ना, ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर दी ब... जालंधर के Travel Agent ने मारी महिला को Work Permit पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, दर्ज हुई ... Pahalgam Terror Attack, सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल, एक व्यक्ति को लिया पुलिस ने हिरासत में, ... हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस समिति के सदस्यों के ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की छात्रा ने एम.बी.ई.आई.टी. सेमेस्टर तृतीय में जी.एन.डी.यू. ... इनोसेंट हार्ट्स प्रीमियर लीग, आईएचपीएल, क्रिकेट का उद्घाटन उत्साह के साथ हुआ; पहला मैच इनोसेंट हार्ट... एचएमवी में हाई कमिश्नर श्री रूबेन गौसी द्वारा भारत-माल्टा संबंधों पर विशेष व्याख्यान का आयोजन, संगीत के उस्ताद एहसान नूरानी जी के आगमन ने जालंधर के आईवी वर्ल्ड स्कूल में युवा मनों को प्रेरित किया... सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं स्टाफ ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, Pahalgam Attack के बाद PM मोदी द्वारा लिए गए 5 सख्त फैसलों के बाद, पाकिस्तान को दिया एक ओर बड़ा झटका,
Translate

जालंधर, हमेशा विवादों में रहने वाला पादरी का एक और कारनामा, अपने ऑफिस में महिला और युवक से की मारपीट, Video Viral,

punjab-pastor-bajinder-singh-beaten-women-and-youth-video-viral-bajinder-singh-ministries-tajpur-jalandhar

.

PTB Big न्यूज़ जालंधर : सोशल मीडिया में एक सीसीटीवी (CCTV) फुटेज तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह CCTV फुटेज करीब 6 का मिनट है। जालंधर (Jalandhar) के साथ लगते एक चर्च में एक दफ्तर में पादरी की गुंडागर्दी सरेआम देखी जा सकती है। दफ्तर में उक्त पादरी एक युवक और महिला को पीट रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो पादरी बलजिंदर सिंह के कार्यालय का बताया जा रहा है।

.

.

वीडियो में महिलाओं सहित अपने कर्मचारियों की एक युवक पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है। कथित तौर पर यह फुटेज फरवरी 2025 का बताया जा रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर Viral हो रही इस Video की PTB News कोई पुष्टि नहीं करता है। आपको यह भी बता दें कि कुछ दिन पहले कपूरथला पुलिस ने एक 22 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर पादरी बलजिंदर सिंह के खिलाफ

.

.

IPC की धारा 354-ए, 354-डी और 506 के तहत यौन उत्पीड़न, पीछा करने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया था। जिसकी जांच जालंधर देहात पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं आपको यह भी बता दें कि पादरी बजिंदर सिंह पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। 2018 में उस पर रेप का मामला दर्ज हुआ था। जीरकपुर की एक महिला ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था।

.

.

महिला ने आरोप लगाया था कि उसने उसका यौन उत्पीड़न किया, उसका वीडियो बनाया और उसे धमकाना शुरू कर दिया। बजिंदर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। इंग्लैंड जाते समय उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है, हालांकि आरोप लगाने वाली लड़की बाद में अपने बयान से पलट गई थी।

Latest News