PTB News

Latest news
जालंधर में मिला मिसाइल का टुकड़ा, सेना के अधिकारियों ने लिया कब्जे में, जांच जारी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला Cyprus Country का सर्वोच्च सम्मान, जालंधर के प्रसिद्ध कारोबारी की बहू ने भेजा परिवार को I love You का Message और फिर....? जालंधर कमिश्नरेट पुलिस का बड़ा एक्शन, थाना-3 के SHO को किया लाइन हाजिर, जाने पूरा मामला, केदारनाथ के पास हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित 7 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, CM ने जताया दुःख, पलक्षी ने NEET (UG), 2025 में 4392 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर इनोसेंट हार्ट्स का नाम किया रोशन, इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बी.एड. एडमिशन गाइडेंस के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई, एच.एम.वी. में डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत समर स्कूल का समापन, Coronavirus को लेकर आई राहत भरी खबर, एक्टिव केसों की संख्या में हुई गिरावट, NEET UG Result 2025 के नतीजे हुए घोषित, महेश कुमार ने 686 अंकों के साथ किया टॉप,
Translate

जालंधर के टांडा अड्डा फाटक के पास पटियाला से पिकअप लेकर आये बजुर्ग की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या,

patiala-elderly-man-beaten-by-jalandhar-robbers-dies-during-treatment-punjab

.

.

PTB Sad न्यूज़ जालंधर / पटियाला : पंजाब के जालंधर में लुटेरों का आंतक लगातार की पिटाई से जख्मी बुजुर्ग की इलाज के दौरान आज मौत हो गई। उसकी पहचान पटियाला के क्षत्राणा एरिया के रहने वाले फकीर चंद के रूप में हुई है। वह पिकअप (मिनी ट्रक) चलाने का काम करता था। जानकारी के अनुसार, वारदात बीते सोमवार को देर रात हुई और मंगलवार को सुबह लोगों ने फकीर चंद को जख्मी हालत में देखा था।

.

.

जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान आज यानी बुधवार को फकीर चंद ने दम तोड़ दिया। परिवार ने मामले में पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। मृतक के रिश्तेदार खुशी राम ने बताया कि उनके ताया फकीर चंद अक्सर जालंधर आया जाता करते हैं। बीते सोमवार को वह अपनी पिकअप लेकर जालंधर के टांडा अड्डा फाटक के पास आए थे। इस दौरान वह वहां पर सामान छोड़ने के बाद पटियाला के लिए निकल गए थे।

.

.

मगर रास्ते में उनके साथ लूट हो गई। लूटेरों ने उनका पिकअप और उनके पैसे से 17 हाज रुपए लूट लिए। खुशी राम ने कहा- ताया फकीर चंद के मुंह पर कई वार किए गए थे। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो चुके थे। उन्हें राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। खुशी राम ने कहा- वह पिछले 6 माह से लगातार मोहाली से सामान लेकर जालंधर आते थे। फकीर चंद का शव रायपुर रसूलपुर के पास से बरामद किया गया था।

.

Latest News