[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
[smartslider3 slider=14].
[smartslider3 slider=15].
[smartslider3 slider=17].
[smartslider3 slider=18].
[smartslider3 slider=19].
Half marathon organized by anti-drug message in Innocent Heart
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : इनोसैंट हाट्र्स, लोहारां में चल रहे तीन दिवसीय स्पोर्ट्स शिविर के दूसरे दिन बच्चों के हाफ मैराथन में भाग लिया / इस अवसर पर जालन्धर से विधायक सुशील रिंकू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे / बच्चों ने इस अवसर पर ‘से नो टू ड्रग्ज’ एवं ‘सेव इनवायरमैंट’ का संदेश देते हुए दौड़ में भाग लिया और लोगों को भी जागरूक किया /

बच्चे एवं स्टाफ सदस्य बहुत उत्साह से हाफ मैराथन में दौड़े / इसके पश्चात बच्चों को योगा करवाया गया / बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘दंगल’ फिल्म भी दिखाई गई / सायं के समय बच्चों ने टैलैंट हंट में भाग लिया / बच्चों के लिए क्विज भी आयोजित किया गया / अंडर-19 एवं अंडर-17 की टीम के फुटबाल मैच करवाए गए / टेबल-टैनिस, कराटे, वालीबाल, क्रिकेट आदि के भी मैच करवाए गए /
[smartslider3 slider=7].
मौसम को ध्यान में रखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और उनको पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है / पानी में भी ग्लूकोज डालकर दिया जा रहा है / डाक्टर भी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं / इनोसैंट हाट्र्स की मैनेजमैंट द्वारा विधायक सुशील रिंकू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनको विशेष रूप से बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए आने पर धन्यवाद किया गया /
Half marathon organized by anti-drug message in Innocent Heart