PTB News

Latest news
के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नें 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज एवं कॉलेजीएट स्कूल, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ... एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने +2 की परीक्षा में मारी बाजी, एच.एम.वी. की बीए ऑनर्स हिन्दी की छात्राओं का शानदार परिणाम, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਖਿੇ ਐਨ.ਸੀ.ਸੀ. ਸਕਾਲਰਸ਼ਪਿ ਵੰਡ ਸਮਾਰੋਹ ਦਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਆਯੋਜਨ, जालंधर से दुःखद ख़बर, बुजुर्ग महिला की बस के नीचे आने से हुई दर्दनक मौत, पेट्रोल-डीजल : अब टंकी फुल नहीं करा सकेंगे लोग, सरकार ने निर्धारित की सीमा, जालंधर से लेकर विदेशों तक मसालों के कारोबारियों के दांव पर लगे 45 हजार करोड़, जाने पूरा मामला, बड़ी कार्रवाई, 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निकाला, जाने बड़ी वजह, IPS अधिकारी अतुल वर्मा बने हिमाचल के नए DGP, संभाला पदभार,
Translate

हिमाचल में फिर हुआ भयानक बस हादसा, 30 घायल, दो की हालत गंभीर,

[smartslider3 slider=7].

[smartslider3 slider=8].

[smartslider3 slider=9].

[smartslider3 slider=10].

[smartslider3 slider=11].

हिमाचल के सीएम व विधायक ने घायलों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big Accident न्यूज़ देहरा : आज एक बार फिर हिमाचल की वादियों में भगदड़ मच गई, जब यह सुचना आग की तरह लोगों तक फैली की देहरा के पास एक बार फिर से बड़ा बस हादसा हुआ है, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं /

Heavy bus accident in Himachal, 30 injured, condition of two serious,

जानकारी के अनुसार दिल्ली से कांगड़ा की ओर आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग ढलियारा मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में आज 30 लोग घायल हुए हैं / इनमें दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है / सभी घायलों को देहरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी घायलों को अस्पताल में प्राथमिक चकित्सा मुहैया करवाई जा रही है /

घटना की सुचना मिले ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई व घटना संबंधी मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई / बताया जा रहा है की ढलियारा मोड़ के पास एक टूरिस्ट बस ने पीछे से दूसरी टूरिस्ट बस को टक्कर मार दी / बताया जा रहा है की इस टक्कर की वजह पीछे से आ रही बस का ब्रेक फेल होना है / जिसके चलते पीछे चल रही बस का ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और आगे चल रही बस से उसकी बस टकरा गई /

Heavy bus accident in Himachal, 30 injured, condition of two serious,

इस दौरान आगे चल रही बस को लगे जोरदार धक्के का संतुलन ड्राइवर खो बैठा और बस खाई की ओर चली गई / लेकिन, संयोग वश सड़क किनारे बने शिव मंदिर से बस टकराती हुई आगे पेड़ों में जाकर फंसकर रुक गई / यह दोनों बसें नई दिल्ली के शहादरा से चलीं थी और दोनों बसों में तकरीबन 90 के लगभग लोग सवार थे जोकि जिला कांगड़ा के परौर में सत्संग सुनने जा रहे थे /

हादसे की सूचना मिलते ही देहरा के विधायक होशियार सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे / उन्होंने प्रशासन को घायलों की हरसंभव मदद के आदेश दिए हैं / हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने भी इस घटना की सुचना मिलते ही मौके पर स्थानीय प्रशाशन को घटना संबंधी जाँच और घायलों को हरसंभव मदद करने के आदेश जारी किये हैं /

आपको यह भी बता दें कुछ समय पहले भी इसी भरवाईं रोड पर अमृतसर से ज्वालाजी आ रही बस एक भयानक हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें तकरीबन 52 से ज्यादा लोग सवार थे जिनमें से 20 के करीब यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जिनमें से बाकि के यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे /