PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मान नगर ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस, इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा वित्तीय साक्षरता और करियर जागरूकता पर दो दिवसीय कार्यश... एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में जश्न-ए-परवाज़ का आयोजन, फर्जी पुलिसकर्मियों ने चीमा चौक में दिया बड़ी वारदात को अंजाम, लूटे 14 लाख रूपये, अब नहीं चलेगा VVIP कल्चर, सरकारी गाड़ियों पर लाइट लगाने वाले अफसरों को मिली चेतावनी, लोगों को भी मिली... करोड़ों की संपत्ति की मालिक रेखा गुप्ता पहली बार बनीं विधायक और अब होंगी दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमं... पंजाब के DGP गौरव यादव का बड़ा एक्शन, 52 पुलिस कर्मचारी किये बर्खास्त, दिल्ली में आज किसके सिर सजेगा ताज, आज होगा साफ, यह नेता हैं लिस्ट में, एच.एम.वी. में रिबूटिंग प्रोग्राम नव सृजना सम्मान समारोह-2025 का भव्यात्मक आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची 2024 में चमकाया नाम,
Translate

अब नहीं चलेगा VVIP कल्चर, सरकारी गाड़ियों पर लाइट लगाने वाले अफसरों को मिली चेतावनी, लोगों को भी मिली हिदायत,

himachal-pardesh-government-warns-officials-install-flasher-red-lights-vehicle

.

PTB Big न्यूज़ शिमला : अब VVIP कल्चर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार ने सरकारी गाड़ियों में फ्लैशर और रेड लाइट लगाने पर कड़ा संज्ञान लिया है। इसे लेकर परिवहन विभाग ने सभी विभागों के सचिव और विभागाध्यक्षों को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया कि कुछ अफसर गाड़ियों पर फ्लैशर और रेड लाइट लगा रहे है। खासकर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इन्हें रूटीन में लगाना शुरू किया है।

.

.

यह सीधे तौर पर मोटर व्हीकल एक्ट का उलंघन कर रहे हैं। इस पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय मोटर व्हीकल एक्ट, 1989 के नियम 108 के उप-नियम 4 में आपदा के दौरान कुछ अफसरों को फ्लैशर, रेड, ब्लू और व्हाइट लाइट की इजाजत दी गई है। रूटीन में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को लगातार शिकायतें मिल रही है कि कुछ अधिकारी फ्लैशर और रेड लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

.

.

सरकार ने ऐसा करने वाले अधिकारियों को चेताते हुए फ्लैशर और रेड लाइट हटाने के निर्देश दिए है। इसी तरह कुछ लोगों ने भी अपने प्राइवेट वाहनों में मल्टी कलर, फैंसी ग्लो-लाइट भी लगाई है। ऐसी लाइट पहाड़ों पर रात में हादसे का कारण बन सकती है। इन लाइटों से सामने वाले वाहन चालक को दिक्कत होती है और हादसा होने का खतरा रहता है। इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने अधिकारियों समेत आम लोगों को भी चेताया है।

.

.

Latest News