PTB Big न्यूज़ शिमला : अब VVIP कल्चर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार ने सरकारी गाड़ियों में फ्लैशर और रेड लाइट लगाने पर कड़ा संज्ञान लिया है। इसे लेकर परिवहन विभाग ने सभी विभागों के सचिव और विभागाध्यक्षों को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया कि कुछ अफसर गाड़ियों पर फ्लैशर और रेड लाइट लगा रहे है। खासकर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इन्हें रूटीन में लगाना शुरू किया है।
. .यह सीधे तौर पर मोटर व्हीकल एक्ट का उलंघन कर रहे हैं। इस पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय मोटर व्हीकल एक्ट, 1989 के नियम 108 के उप-नियम 4 में आपदा के दौरान कुछ अफसरों को फ्लैशर, रेड, ब्लू और व्हाइट लाइट की इजाजत दी गई है। रूटीन में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को लगातार शिकायतें मिल रही है कि कुछ अधिकारी फ्लैशर और रेड लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
. .सरकार ने ऐसा करने वाले अधिकारियों को चेताते हुए फ्लैशर और रेड लाइट हटाने के निर्देश दिए है। इसी तरह कुछ लोगों ने भी अपने प्राइवेट वाहनों में मल्टी कलर, फैंसी ग्लो-लाइट भी लगाई है। ऐसी लाइट पहाड़ों पर रात में हादसे का कारण बन सकती है। इन लाइटों से सामने वाले वाहन चालक को दिक्कत होती है और हादसा होने का खतरा रहता है। इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने अधिकारियों समेत आम लोगों को भी चेताया है।
. .