PTB News

Latest news
बड़ी घटना, सिलेंडर विस्फोट से हुआ जोदरदर धमाका 50 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, सुबह के समय हुआ भीषण हादसा, चलती कार में लगी आग, मां और ढाई माह का बेटा जला जिंदा, पति की हालत नाजुक... चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट से मिली EVM और VVPAT मामले को लेकर बड़ी राहत, Kotak Mahindra Bank के बाद अब देश के सबसे बड़े बैंक के यूजरों का क्रेडिट कार्ड का डेटा हुआ लीक, बैंक ... हिमाचल में पंजाब के 15, 19 और 23 साल के लुटेरों ने फैलाई दहशत, नकली पिस्टल दिखाकर महिलाओं को से की ल... इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन : दक्ष गुप्ता का एनटीए स्कोर 9... के.एम.वी. के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के प्रेरणादायक संबोधन से शुरू हुआ इस सत्र का वैल्य... बीएससी सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਬੀ.ਵੋਕ (ਸਾਫ਼ਟਵੇਅਰ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ) ਤੀਜਾ ਸਮੈਸਟਰ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਮਾਰੀਆਂ ਮੱਲਾਂ, जेल में बंद अमृतपाल सिंह को समर्थन देने की तैयारी में शिरोमणि अकाली दल, इस सीट के बदल सकते हैं समीकर...
Translate

एच.एम.वी. में हिंदी दिवस मनाया गया,

Hindi Divas Celebrated at HMV

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंस राज महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन हिन्दी दिवस का सफलतापूर्वक मनाया गया जिसमें विभागीय सदस्यों व छात्राओं ने उत्साहपूवर्क भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने हस्तनिर्मित स्मृति चिन्ह बनाकर प्राचार्या डॉ. श्रीमती अजय सरीन एवं स्टाफ के सदस्यों को लगाए।

प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया एवं अन्य विभागीय सदस्यों, छात्राओं को हिन्दी दिवस की बधाई दी एवं कहा कि हिन्दी भाषा अनेकता में एकता को स्थापित करने का सूत्रधार है। यह साहित्य का असीम सागर है। यह जन-जन की भाषा है। हिन्दी का सम्मान सभ्यता व संस्कृति का सम्मान है।

इसी उपलक्ष्य में हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया ने भी समस्त सदस्यों को हिन्दी दिवस की बधाई दी एवं कहा कि हिन्दी मन के भा्वों की अभिव्यक्ति का सशक्त साधन है। इसलिए इससे हमारी शान है एवं पहचान है। इसका सम्मान व ज्ञान हमारा वर्चस्व है। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी कार्यकारी सदस्यों ने हिन्दी में हस्ताक्षर कर गौरव अनुभव किया एवं हिन्दी भाषा के प्रति अपने मनोभाव व्यक्त किए।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए। अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए छात्राओं ने कक्षा स्तर पर कविताएं भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभागीय सदस्यों श्रीमती पवन कुमारी एवं डॉ. दीप्ति धीर ने भी सभी सदस्यों व छात्राओं को हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई दी।

Latest News

Latest News