PTB News

Latest news
के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नें 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज एवं कॉलेजीएट स्कूल, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ... एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने +2 की परीक्षा में मारी बाजी, एच.एम.वी. की बीए ऑनर्स हिन्दी की छात्राओं का शानदार परिणाम, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਖਿੇ ਐਨ.ਸੀ.ਸੀ. ਸਕਾਲਰਸ਼ਪਿ ਵੰਡ ਸਮਾਰੋਹ ਦਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਆਯੋਜਨ, जालंधर से दुःखद ख़बर, बुजुर्ग महिला की बस के नीचे आने से हुई दर्दनक मौत, पेट्रोल-डीजल : अब टंकी फुल नहीं करा सकेंगे लोग, सरकार ने निर्धारित की सीमा, जालंधर से लेकर विदेशों तक मसालों के कारोबारियों के दांव पर लगे 45 हजार करोड़, जाने पूरा मामला, बड़ी कार्रवाई, 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निकाला, जाने बड़ी वजह, IPS अधिकारी अतुल वर्मा बने हिमाचल के नए DGP, संभाला पदभार,
Translate

एच.एम.वी. में पंचमां दिन इन्सपायर कैंप का हुआ अयोजन,

[smartslider3 slider=7].

[smartslider3 slider=8].

[smartslider3 slider=9].

[smartslider3 slider=10].

[smartslider3 slider=11].

[smartslider3 slider=14].

[smartslider3 slider=15].

[smartslider3 slider=17].

[smartslider3 slider=18].

[smartslider3 slider=19].

Hmv The fifth anniversary of the anniversary camp

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय में पंचमां डी.एस.टी द्वारा आयोजित इंस्पायर साईंस कैप का औपचारिक अधिष्ठान हुआ / प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश के अन्तर्गत उक्त कैंप का प्रथम दिवस अत्यन्त सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ / जिसमें डिप्टी कमिश्रर श्री वरिन्द्र कुमार, आई.ए.एस. आफिसर श्री हिमांशु, श्री अरविन्द घई, सचिव डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई /

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सभी विद्वानों को प्लांटर भेंटकर स्वागत किया और विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों व अध्या कों का भी कॉलेज परिसर में स्वागत किया / प्राचार्या जी ने डी.एस.टी. का खास तौर पर धन्यवाद किया कि उन्होनें लगातार पांचवीं बार इन्सपायर साईंस कैप हंसराज महिला महाविद्यालय मे आयोजित करने की सम्मति प्रदान की / उन्होनें बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य पंजाब के स्कूल ऐजुकेशन बोर्ड के विभिन्न छात्रों को विविध वैज्ञानिक अनुशासनों के प्रति जागरूक करवाना है /

इस मौके पर माननीय, डिप्टी कमिश्रर श्री वरिन्द्र कुमार ने सभी छात्रों को दसवीं कक्षा में उत्तम नतीजा प्राप्त कर इस कैंप के लिए चुने जाने पर बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को वैज्ञानिक व तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सफलता के उच्चतम शिखऱ को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया / उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने के लिए भाषा एक उत्तम साधन हेै न कि एक रूकावट इसलिए किसी भी भाषा में ज्ञान प्राप्त कर व्यवहारिक रूप से उसका प्रयोग करना ही सफलता का मूलाधार है / डॉ. जतिन्द्र, को-आर्डीनेटर इन्सपायर कैंप ने सभी छात्रों को इन्सपायर साईंस स्कीम के बारे में विशेष जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें साईंस क्षेत्र में अपना करयिर बनाने की प्रेरणा दी /

Hmv The fifth anniversary of the anniversary camp
एच.एम.वी. में पंचमां दिन इन्सपायर कैंप का हुआ अयोजन,

प्रथम दिवस के इस प्रथम सत्र में डॉ. वन कुमार कैमिस्ट्री विभाग कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ने मुख्य वक्ता की भूमिका निभाई एवं विद्यार्थियों को लरनिंग टू स्पिन द व्हील ऑफ साईंस का मुख्य उद्देश्य केवल ज्ञान उत्न्न करना नहीं बल्कि सुनियोजित व व्यवस्थित ज्ञान उत्न्न करना है / उन्होनें बताया कि व्हील ऑफ साईंस तीन अवस्थाओं में घूमता है – 1 एक्सप्लेन 2 इन्वेस्टिगेट 3 एनेलाईज / उन्होनें यह विषय एडज़ के उदाहरण से स्पष्ट किया / उन्होनें बताया कि एडज़ एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जोकि पंजाब में बुरी तरह से फैली है /

पंजाब भारत का तीसरा राज्य है जिसमें एडज़ अधिक मात्रा में परिव्याप्त है / उन्होनें कुछ सरकारी एजेन्सियों की जानकारी दी जोकि इसके लिए मफ्त दवाईंयां प्रदान करती हैं / इस अवसर पर साईंस विभाग के इन्चार्ज, डॉ. नीलम शर्मा व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे / श्री अरविन्द घई, सचिव डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली ने प्रथम सत्र के सम्पूर्ण होने पर सभी विद्वज्जनों का धन्यवाद किया / द्वितीय सत्र में डॉ. अशीष अरोड़ा, विभागाध्यक्ष गणित विभाग, पंजाब टैक्रीकल यूनीवर्सिटी ने गणित के क्षेत्र में रामानुजन के योगदान पर विशेष टिप्णी करते हुए एनलिटिकल थ्यूरी, एहलहप्टक फक्षन, फ्रैक्षन्ज इन्फिनिट सीरीज़ की विशेष रूप से जानकारी दी / तृतीय सत्र में डॉ. कुंवर राजीव, डीएवी कॉलेज जालन्धर जिनका नाम गिनीज़ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज है ने माईंड एंड मैमरी स्किलज़ की जानकारी देते हुए अनेकों तकनीकी उक्तियाँ बताई /

Hmv The fifth anniversary of the anniversary camp
कैंप के दूसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में डॉ. जी.एस. सोढी एसोसिऐट प्रोफेसर इन कैमिस्ट्री एंव फोरेंसिक विभाग, श्री तेग बहादुर खालसा कॉलेज, नई दिल्ली एवं डॉ. अतुल खन्ना प्रोफेसर इन फिजिक्स विभाग, गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर उपस्थित रहे / प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अतिथियों का स्वागत किया / डॉ. जी. एस. सोढी जोकि विश्च में फोरेंसिक वैज्ञानिक के रूप में चर्चित है / वह भारत के एकमात्र ऐसे वैज्ञानिक जो रसायनिक तरीकों से जुर्म के दृश्यों पर पडऩे वाले हस्तछा पर कार्य कर रहे है /

उन्होनें फोरेसिक कैमिस्ट्री दृश्यों पर परिचर्चा की / विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए फोरेसिक वैज्ञानिक द्वारा जुर्म की छानबीन के दौरान प्रयोग किए जा रहे विभिन्न तरीकों जैसे सोयल बैक, फेशियल रीकन्स्ट्रकशन के बारे में जानकारी दी / उन्होनें बताया कि 80-85 तत्व ऐसे होते है जोकि दुनिया के किन्ही दो व्यक्तियों में एक जैसे नहीं मिलते / उन्होने छात्राओं को हस्तछा के विभिन्न तरीकों से अवगत करवाया / इसके अतिरिक्त लैमिनेशन शीट पर किस तरह हस्तछा को पहचाना जाए /

डॉ. मीना शर्मा, डॉ. सीमा मरवाहा, डॉ. जतिन्दर व श्री हरप्रीत ने अतिथि को प्लांटर एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया / दूसरे सत्र में डॉ. अतुल खन्ना ने छात्राओं को भारतीय अंतरिक्ष, परमाणु एवं रक्षा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी / उन्होनें बताया कि आज भारत अमेरिका और रूस जैसी बड़ी ताकतों के समक्ष खड़ा है / भारत के पास अपना अंतरिक्ष मिशन है जिससे आम जनता को लाभान्वित किया जा सकता है /

भारत ने अपने लांच विकिल्स जैसे एसएलवी, पीएसएलवी, जीएसएलवी और एमकेयू बनाए है / उन्होंने जीएसएलवी की बनावट लिकिविड फयूल रॉकेट, सालिड फयूल रॉकेट की जानकारी दी / उन्होनें छात्राओं को भारत में परमाणु शक्ति के विकास के विषय में जानकारी दी / छात्राओं को न्यूकलियर प्रोग्राम एवं रक्षा कार्यक्रमों के क्षेत्र में व्यवसायिक अवसर किस प्रकार प्राप्त किए जा सकते हैं / लंच के पश्चात समानान्ंतर रूप से प्रयोगशालाओं में व्यावहारिक रूप से कार्य किए गए /

Hmv The fifth anniversary of the anniversary camp