[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
मिल चूका है इस प्रसिद्ध डॉ. को बेहतर सेवाओं के लिए सर्वश्रेष्ट पुरस्कार, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “हैल्थ” (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : आज के समय में घुटने खराब होने की समस्या केवल बजुर्गों को ही पेश नहीं आती बल्कि युवा वर्ग भी इसकी लपेट में आ रहा है / इसका मुख्य कारण जीवनशैली ठीक न होना / घुटनों को खराब होने से बचाने के लिए नियमित व्यायाम के साथ जांच व समय पर इलाज होना जरूरी है /
यह बात खुद ओर्थोनोवा अस्पताल जालंधर के घुटने बदलने में माहिर विशेषज्ञ और चीफ ऑर्थोपैडिक सर्जन डॉ. हरप्रीत सिंह ने पीटीबी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान कही, उन्होंने इस दौरान बड़े ही सरल तरिके से घुटनों संबंधी पेश आने वाली समस्याओं से बचने के बारे में बताया कि किस तरिके से नियमित व्यायाम के साथ अपने घुटनों से लेकर अपने शरीर के अन्य जोड़ों में होने वाली परेशानियों को दूर व बचाया जा सकता है /
शायद इसीलिए ओर्थोनोवा अस्पताल जालंधर के विशेषज्ञ और चीफ ऑर्थोपैडिक सर्जन डॉ. हरप्रीत सिंह को बेहतर सेवाओं के लिए सर्वश्रेष्ट पुरस्कार केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और सदस्य माननीय जे.पी. नड्डा के हाथों से मिल चुका है / यह सम्मान उन्हने हॉल ही में यह सम्मान दिल्ली में स्थित पार्क होटल वीफार्मा सुटिकल कम्पनी और इण्डिया टुडे द्वारा 6 अप्रैल को दिया गया /
यही नहीं डॉ. हरप्रीत सिंह का ओर्थोनोवा अस्पताल पुरे उतर भारत में एकेला एक मात्र अस्पताल में जहां पर एक ही छत के नीचे MRI से लेकर सभी तरह के टैस्ट कम दाम में किये जाते हैं यही नहीं अस्पताल में इलाज करवा रहे मरीजों को कम दाम में दवाईयां भी अस्पताल के अंदर से ही मुहैया करवाई जाती हैं ताकि मरीजों को बाहर ना भटकना पड़े /
इस दौरान पीटीबी न्यूज़ के साथ विशेष जानकारी देते हुए डॉ. हरप्रीत सिंह ने कहा की अस्पताल में आए हुए मरीजों को मरीज नहीं अपना परिवारिक सदस्य समझ कर उनका इलाज किया जाता है और इसके लिए वह खुद सभी विशेष तौर पर ध्यान रखते हैं और रूटीन में उनका चेकअप करते हैं / अगर भविष्य में किसी को भी घुटनों के सम्बन्ध में किसी तरह की कोई भी परेशानी होती है तो वह बिना किसी झिझक के साथ मुझसे संपर्क कर सकते हैं /