PTB News

Latest news
जालंधर के साथ लगते इलाके से पुलिस ने लोकसभा चुनावों से पहले बरामद की लाखों की नगदी, सुप्रीम ने बाबा रामदेव व बालकृष्णन को लगाई फिर फटकार, दिए सख्त आदेश, IMA ने लगाए थे गंभीर आरोप, दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ED ने किया दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ... इस राज्य के सरकारी विभाग ने नहीं किया 139 करोड़ के बिजली बिल का भुगतान, अब मिला दो दिन का अल्टीमेटम, सुबह-सुबह लगी झुग्गी बस्ती में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां व एंबुलेंस पहुंची मौके पर पंजाब से बड़ी खबर, रूंह कंपा देने वाली घटना से फैली सनसनी,  -25 के छात्रों के विकास और सहयोग हेतु सफलतापूर्वक "ओरिएंटेशन का आयोजन" सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, जालंधर-अमृतसर रोड शाखा ने दो दिवसीय प्रकृति शिविर का दौरा किया,  के.एम.वी. की छात्राओं ने जेनरेटिव ए.आई. के बारे में हासिल की जानकारी, एच.एम.वी. की श्रीमती नवरूप कौर ने लाहौर में आयोजित विश्व पंजाबी कांफ्रेंस में भाग लिया,
Translate

के.एम.वी. के साइंस विभाग की डिपार्टमैंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, भारत सरकार द्वारा की गई सराहना,

KMV’s Science Departments Lauded by Department of Biotechnology, Government of India

KMV’s Science Departments Lauded by Department of Biotechnology, Government of India

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन तथा आऊटलुक मैगजीन के बेस्ट कॉलेजिस सर्वेक्षण 2020 में टॉप नेश्नल व स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिला सशक्तीकरण की सीट, कन्या महाविद्यालय, जालंधर द्वारा डिपार्टमैंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स एंड डिवेलपमैंट स्टार स्टेटस के अंतर्गत वार्षिक मेंटरिंग मीटिंग का आयोजन किया गया /

.

इस मीटिंग के दौरान सत्र 2019-20 में विद्यालय के साइंस विभाग की प्रोग्रेस रिपोर्ट को पेश किया गया / उल्लेखनीय है कि साइंस विभाग के द्वारा समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों जैसे-अनुभूति स्टूडेंट मेंटरिंग वल्र्ड विजन 2050 थ्रू साइंस, साइंस डे सेलिब्रेशनज़, फैकल्टी डिवेल्पमेंट प्रोग्राम आदि का आयोजन किया जाता रहता है /

.

निरंतर अध्ययन के साथ-साथ छात्राओं के लिए गुजरात बोरोसिल लिमिटेड, भरूच, गुजरात, सी.एस.आई.आर., मोहाली, सी.एस.आई.आर.-इंस्टीच्यूट ऑफ हिमालयन बायोरेसोर्स, पालमपुर, सी.आई.पी.ई.टी., अमृतसर आदि के लिए एजुकेशनल ट्रिप का भी आयोजन किया जा चुका है /

इन सभी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में अंडर ग्रेजुएट स्तर की छात्राओं के लिए फील्ड विजिट आयोजन करने एवं उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए किए जाते प्रयतनों की मेंटर्स के द्वारा प्रशंसा की गई / इसके अलावा आधुनिक तकनीकों तथा विकास के नए पहलुओं की जानकारी प्रदान करने के मकसद के साथ छात्राओं के लिए समय-समय पर प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के द्वारा इनवाइटेड टॉक का भी आयोजन किया जा चुका है /

डॉ. प्रताप कुमार पति, प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, डिपार्टमैंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर, डॉ. दिनेश गोयल, प्रो. डिपार्टमैंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, थापर इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलाजी, पटियाला, डॉ. विक्रमजीत सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, डिपार्टमैंट ऑफ कैमिस्ट्री, नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर, डॉ. आशीष कुमार, डी.एस.टी. इंस्पायर फैकल्टी ऑफ इंटर यूनिवर्सिटी, एक्सीलेटर सेंटर, नई दिल्ली आदि के साथ-साथ कई प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा गेस्ट लेक्चर, एक्सपर्ट टॉक्स तथा वर्कशॉप का आयोजन किया जा चुका है /

.

विभिन्न पहलकदमीयों के साथ-साथ विद्यालय में स्थापित किया गया इन्नोवेशन हब विशेष तौर पर उल्लेखनीय है जो छात्राओं को स्वतंत्र रूप से साइंस की विभिन्न अवधारणाओं के संबंध में अपनी सोच को विकसित करने के साथ-साथ कल्पना को मजबूत करने के लिए एक उचित मंच प्रदान करता है / इस मीटिंग द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयत््नों की प्रशंसा की और कहा कि अन्य संस्थाओं को भी के.एम.वी. के साइंस विभाग की राह पर चलना चाहिए /

.

उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. के साइंस विभाग के द्वारा पाठ्यक्रम के साथ-साथ 124 एक्सटेंडेड एक्सपेरिमेंटस, 70 माइनर प्रोजैक्ट्स तथा 12 इंटरडिसीप्लीनरी प्रोजैक्ट पर सफलतापूर्वक काम किया गया है / कोरोना महामारी काल के दौरान भी छात्राओं को व्यस्त रखने के मकसद के साथ साइंस विभाग के द्वारा विभिन्न गतिविधियों जैसे-एक हफ्ते का सूर्य ग्रहण के संबंध में जागरुकता कैंप, कैमिस्ट्री इंवॉल्वड इन कोविड-19 क्विज, लर्निंग बाय डूइंग फन विद फिजिक्स, साइंस ऑफ कोविड-19 एंड वैक्सीन आदि को भी विशेषज्ञों द्वारा मीटिंग के दौरान सराहा गया /

.

यही नहीं के.एम.वी. के साइंस विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए ओपन साइंस डे का भी आयोजन किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी की सोच को नवीनता की ओर लेकर जाया जा सके / इसके साथ ही साइंस विभाग के द्वारा टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई में छात्राओं के लिए आयोजित की गई वर्चुअल विजिट तथा वेबीनार ने भी सभी को आकर्षित किया / विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं की साइंस से संबंधित लैबोरेटरियों में छात्राओं के लिए ही विजिट को आयोजित करने की योजना के बारे में भी विचार चर्चा की गई /

विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस मीटिंग के सफल आयोजन के लिए विज्ञान विभाग को बधाई दी और कहा कि के.एम.वी. अपनी छात्राओं के हुनर का विकास कर उन्हें उद्यमी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और साइंस विभाग के द्वारा इस और सदा अपना ध्यान केंद्रित रखा जाना चाहिए /

.

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,

KMV’s Science Departments Lauded by Department of Biotechnology, Government of India

Latest News