PTB News

Latest news
पंजाब, बीजेपी और अकाली दल को लगा बड़ा झटका, मुख्यमंत्री मान ने दोनों नेताओं को ज्वाइन करवाई आम आदमी ... High Court ने हथियारों को लेकर पंजाब सरकार को लगाई फटकार, जाने पूरा मामला, जालंधर के थाने से कुछ दुरी पर सि+र कटी ला+श मिलने से फैली सनसनी, जालंधर, CM मान ने निकाला पवन टीनू के हक़ में रोड शो, कहा पंजाब को पंजाब बनाएंगे, न कि यूके-अमेरिका, के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें...
Translate

जिले में कानून व्यवस्था की चोर उड़ा रहे हैं धज्जियां,

[smartslider3 slider=7].

[smartslider3 slider=8].

Law and order in the district jalandhar thief

रात के अँधेरे में पुलिस नाके से कुछ दुरी पर चोर लाखों का मॉल लेकर हुए फरार, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big Breaking न्यूज़ जालंधर : जिला जालंधर के अधीन पड़ते कमिश्नरेट सिस्टम में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है / शहर में आए दिन जहां चोरी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती ही जा रही हैं, वहीं दूसरी और झपटमार भी कमिश्नरेट सिस्टम को अपना खुला चेलेंज दे रहे हैं / इन सबके बावजूद जिले की पुलिस ने कई जगहों पर रात के समय में गश्त तो बढ़ा दी है लेकिन फिर भी चोर पुलिस नाकों से कुछ दुरी पर चोरी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुला चेलेंज दे रहे हैं /

[smartslider3 slider=9].

देर रात के समय जिला जालंधर के प्रमुख बाजारों में चोर हाथ साफ कर लाखों का मॉल लेकर रफू-चककर हो गए / इनमें से पहला मामला वाल्मीकि गेट में स्थित दशमेश मेडिकल शॉप का है जहां पर चोरों ने कुछ समय में ही चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया / इस मामले में दुकान मालिक जतिंदर सिंह निवासी गाजी गुल्ला का कहना था जब वह सुबह के समय दुकान पर पहुंचे तो शटर खुला था और उनके गल्ले में पड़े 10,000 रूपये गायब थे /

[smartslider3 slider=10].

वहीं दूसरी घटना बाल्मीकि गेट के नजदीक स्थित सिगरेट की दुकान की है जहां पर चोरों ने सेंध लगाकर हज़ारों की नकदी व समान चुराया और नो दो ग्यारह हो गए / इस मामले में दुकान के मालिक राकेश पुत्र किशन लाल निवासी नीला महल का कहना है कि जब वह सुबह दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान के ताले टूटे पड़े हैं और चोरों ने गले में पड़े 27,000 रूपये व कुछ सामान चोरी कर लिया है / आपको बता दें की यह दोनों घटनाएं थाना नंबर दो के अधीन हुई हैं /

[smartslider3 slider=11].

तीसरी घटना जालंधर की प्रसिद्ध फगवाड़ा गेट मार्किट में स्थित सी.बी. चोपड़ा ब्रर्दज की दुकान में हुई जहां पर चोरों ने रात के समय में दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान में रखे लाखों के मॉल में हाथ साफ कर दिया और नो दो ग्यारह हो गए /

[smartslider3 slider=14].

Law and order in the district jalandhar thief
जिले में कानून व्यवस्था की चोर उड़ा रहे हैं धज्जियां,

[smartslider3 slider=15].

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सैंट्रल टाऊन निवासी दुकान मालिक प्रमोद चोपड़ा पुत्र हरबंस लाल का कहना था की वह रात को दुकान में ताले लगाकर गए थे / लेकिन जब वह सुबह दुकान में पहुंचे तो दुकान के साथ लगते एक छोटे शटर के ताले टूटे पड़े मिले और दुकान का सामान इधर उधर विखरा हुआ था जिनमें से लाखों का समान जिनमें कॉपर और ताम्बे की तारें साहिल हैं गायब पाईं गई / यहीं नहीं दुकान के गल्ले में रखी लाख रूपये के करीब नगदी भी गायब थी / दुकान मालिक के अनुसार 10 लाख रूपये का नुकसान हुआ है /

[smartslider3 slider=17].

थाना नंबर -3 के प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना संबंधी जाँच में जुट गए / थाना प्रभारी का इस मामले में कहना है की सभी को दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन फिर भी कुछ दुकानदार सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद रात के समय दुकान बंद करके जाने से पहले बंद कर जाते हैं / थाना प्रभारी के अनुसार दुकानदारों का कहना है कि वह ऐसा इसलिए करते हैं ताकि रात के समय होने वाले शॉट सर्किट से बचा जा सके /

[smartslider3 slider=18].

Law and order in the district jalandhar thief
रात के अँधेरे में पुलिस नाके से कुछ दुरी पर चोरों लाखों का मॉल लेकर हुए फरार,

[smartslider3 slider=19].

इस मामले में फगवाड़ा गेट एसोसिएशन के प्रधान व सभी एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि हमने फेल भी कई बार कमिश्नर पुलिस जालंधर को रात के समय इस इलाके में गश्त को बढ़ाने का अनुरोध किया है लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा गश्त की वजाये प्रताप बाग के पास रात के समय जुलो टीम मौजूद रहती है / अगर रात के समय पुलिस की गश्त होती तो शायद यह वारदात नहीं होती / उन्होंने कहा कि हम कल ही एक बार फिर से पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस में जाकर दुबारा इस बाजार में गश्त को बढ़ाने व इस वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए निवेदन पत्र देंगे ताकि इस बाजार को सुरक्षा मुहैया की जा सके /

Law and order in the district jalandhar thief