PTB Crime न्यूज़ मुक्तसर : मुक्तसर के गांव रहूड़ियांवाली में तेजधार हथियार से गर्दन काट कर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हैं। घटना की सूचना मिलने पर थाना सदर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मुक्तसर में रखवा दिया है। मृतक के चाचा शमशेर सिंह निवासी रहूड़ियांवाली ने बताया
. .कि हरप्रीत सिंह (22) पत्थर तैयार करने वाली फैक्टरी में काम करता था। बुधवार की देर शाम करीब सात बजे वह रोजाना की तरह गांव में ही अपने चाचा की दुकान पर बैठकर पकौड़े खा रहा था। इस दौरान गांव के ही कुछ युवक आए और बिना किसी बात के तेजधार हथियार से हरप्रीत के सिर पर वार कर दिया। हथियार उसकी गर्दन पर लगा और गर्दन कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
.
. .वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शमशेर सिंह के अनुसार आरोपी नशे के आदी हैं। नशे की हालत में ही आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। मृतक हरप्रीत सिंह अभी कुंवारा था। थाना सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
. . .