PTB News

Latest news
जालंधर, अवैध टैक्सी स्टैंड विवाद, PTB News के पास पहुंची परमिशन की कॉपी, पंजाब के बाबा का बड़ा कारनामा, अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई FIR, 10+2 ਦੀ ਮੈਰਿਟ ਹੋਲਡਰ ਵਿਦਿਆਰਥਣ ਨੇ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚ ਬੀ.ਐਸ.ਸੀ. ਮੈਡੀਕਲ ਦੀ ਚੋਣ ਕੀਤੀ, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की सभी स्कूल शाखाओं ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया, एम.वॉक (कास्मेटालिजी एंड वेलनैस) सेमेस्टर एक की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, भारत में बनेंगे फाल्कन 2000 बिजनेस जेट, अनिल अंबानी की हुई फ्रेंच कंपनी के साथ पार्टनरशिप, होगा बड़ा ... जालंधर, एक ओर सरकारी जमीन हुआ कब्जा, जिला प्रशासन व जिला पुलिस को नहीं हुई कानों कान कोई खबर, पंजाब सहित 6 राज्यों में ED की रेड खत्म, दस्तावेज व अन्य सामान किये गए जब्त, 21000 से अधिक रिकॉर्ड संख्या में 'सी.एम.दी योगशाला' प्रोग्राम में लोग हुए इकठ्ठे, आर्थोनोवा हॉस्पिटल जालंधर में पहुंचेगे जर्मनी के प्रसिद्ध डॉक्टर Alios Franz
Translate

वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी,

mla-bava-henry-and-former-mla-rajinder-beri-took-out-a-road-show-for-congress-candidate-dinanath-pradhan

विधायक बावा हैनरी के वार्ड नंबर 20 में पहुंचने से बदली हवा, जनता ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का दिया भरोसा,

पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने कहा उम्मीदवार दीनानाथ हैं साफ छबि, नेकदिल और ईमानदार व्यक्ति,

PTB Big Political न्यूज़ जालंधर : निगम चुनावों का प्रचार थम चूका है। वार्ड-20 से कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ रोड शो निकाला। इस रोड शो में जैसे ही नार्थ हल्के से विधायक बावा हैनरी पहुंचे इलाके की जनता ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का भरोसा दे दिया। इस दौरान सेंट्रल हल्के के पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने भी शिरकत की।

.

.

विधायक हैनरी ने कहा कि विरोधी दल की धमकी से घबराने की किसी को भी जरूरत नहीं है, कांग्रेसी समर्थकों को जोभी धमकायेगा उसकी अब खैर नहीं होगी। वहीं पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि विरोधी दल के लोग वोटरों को धमका रहे हैं, धमकी देकर वोट लेने की कोशिश करते हैं, इस धमकी का जवाब वोटर अपने वोट के प्रहार से देगा। उन्होंने कहा कि नेकदिल शरीफ और ईमानदार दीनानाथ को वोट देकर विजयी बनाएं।

.

राजिंदर बेरी ने कहा है कि दीनानाथ साफ छबि, नेकदिल और ईमानदार व्यक्ति हैं, जिसका फायदा आप पार्टी के नेताओं ने उठाया है, जिसको सेंट्रल हल्के की जनता भी जान चुकी है, खासकर वार्ड नंबर 20 के लोग जिनको उम्मीद थी कि आप पार्टी दीननाथ को चुनाव लड़वाएगी, लेकिन जनता आप पार्टी की गलत नीतियों को समझ चुकी है और आपने इस विशाल रैली में शामिल होकर विरोधियों को दिखा दिया है की दीनानाथ ही वार्ड 20 से इस बार भारी मतों से जीतेंगे।

.

mla-bava-henry-and-former-mla-rajinder-beri-took-out-a-road-show-for-congress-candidate-dinanath-pradhan

.

वहीं राजिंदर बेरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पिछले कई साल से दीनानाथ प्रधान दिनरात लोगों की सेवा करते आ रहे हैं, इसलिए अब समय आ गया है कि सभी लोग एकजुट होकर दीनानाथ को पार्षद बनाएं, ताकि आपके वार्ड का काम तेजी के साथ हो सके। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दीननाथ ने भी जनता को यह आश्वासन दिया की वह जिस प्रकार से अभी तक बिना किसी लोभ-लालच के वार्ड की सेवा करते आए हैं, वह उसी प्रकार पार्षद बनने के बाद भी करते रहेंगे।

.

इस विशाल रैली के दौरान उम्मीदवार दीनानाथ के साथ भारी संख्या में इलाका निवासी जिनमें अखलिंदर सिंह, विनोद जायसवाल, अंजली जायसवाल, रामकरन जायसवाल, लवली किराना स्टोर के मालिक, त्रिवेणी जायसवाल, ललित जायसवाल, बबलू सोनी, रजत जायसवाल, राजू सिंह, महेश जायसवाल, ओम शुक्ला, राकेश कुमार, दिनेश पासवान शामिल थे। इसके अलावा चुनावी कैंपेन डोर-टू-डोर के दौरान राजन, दीपांशु, निखिल, विवेक, हिमांशु, नरेश, शांति जायसवाल,

.

.

सरोज जायसवाल, शंकर जायसवाल, प्रदीप पाण्डेय, मुन्नू जायसवाल, दयालू जायसवाल, संगीता जायसवाल, अनसुइया जायसवाल, रीतू जायसवाल, डा. रिंकू जायसवाल, आरती जायसवाल, किम्मी ढंड, नरिंदर ढंड चीनू, इकबाल सिंह, गोपाल गुप्ता, जतिन जायसवाल, ज्योति जायसवाल, खुशबू जायसवाल, सोनिया जायसवाल, बिन्दू जाय़सवाल, मायादेवी, टिंकू जायसवाल, नीतू जायसवाल, अंकित भारती, कमलेश जायसवाल, मनिंदर कौर, सीमा, रिंकी, प्रिया, शालू, नीलम, रीना देवी, अनीता समेत मोहल्ले के कई लोग शामिल थे।

.

 

जरूरी सुचना : PTB News परिवार की और से जनता को बिनम्र निवेदन है कि 21 दिसंबर 2024 को होने वाले निगम चुनावों में अपना कीमती वोट डालने अवश्य जाएँ, ताकि जनता के साथ साथ सबका भला हो सके।

Latest News