PTB News

Latest news
जालंधर, जिलाधीश के सख्त निर्देशों पर केमिस्ट की दुकान से 2 लाख रूपये की दवाएं की जब्त, FIR दर्ज, पंजाब पुलिस के एक बड़े IPS अधिकारी का महिला के साथ कथित तौर पर Audio हुआ Viral, चिट्टा तस्कर लेडी कांस्टेबल मामला, पंजाब पुलिस के एक बड़े IPS अधिकारी व स्व. सिद्धू मूसेवाला के घर से... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में ‘ए गोल्डन लिगेसी: रोशनझ’ का आयोजन जालंधर, आखिर कौन हैं PPS अधिकारी नरेश डोगरा, जो नहीं हैं किसी भी पहचान के मोहताज, पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल, IPS, PPS सहित करीब 162 पुलिस अधिकारीयों के हुए तबादले, 65 DSP भी किये गए... जालंधर के दो ठग Travel Agent भाइयों ने मिलकर मारी PR दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, एक की पत्नी ने ... SSP जालंधर देहात गुरमीत सिंह का हुआ तबादला, अब किस अधिकारी को सोंपी गई जिम्मेदारी, डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर खालिस्तानी नारे लिखने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लुधियाना उप-चुनाव में कांग्रेस ने आशू को बनाया उम्मीदवार,

विधायक राजिंदर बेरी मुर्दाबाद, मुर्दाबाद-मुर्दाबाद, जालंधर सेंट्रल से विधायक के ऑफिस के बाहर लगाए लोगों ने आखिर क्यों लगाए नारे और क्यों जलाया पुतला,

MLA Rajinder Beri Murdabad raised slogans burnt effigy Demonstration anger Channi government of Punjab Jalandhar

PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर सेंट्रल से विधायक राजिंदर बेरी की मुश्किलें विधानसभा चुनवों से पहले काम होने का नाम नहीं ले रही हैं, इसका जीता जागता सबूत उस समय देखने को मिला जब आज पंजाब की मुलाजिम यूनियन के कुछ सदस्य अचानक उनके ऑफिस के बाहर राजिंदर बेरी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने पहुंच गए /

इस दौरान पंजाब मुलाजिम यूनियन के सदस्यों ने जहां विधायक राजिंदर बेरी का पुतला फूंका वहीं पंजाब की चन्नी सरकार व कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की / इस दौरान यूनियन के सदस्यों ने बताया कि 22 तरीख को पंजाब के सभी सरकारी ऑफिस बंद किये गए थे, उसके साथ ही 28 और 29 तारीख को पंजाब के जितने भी सरकारी ऑफिस थे उनके बाहर पंजाब सरकार के मुलाजिमों की और से हड़ताल जारी है /

उन्होंने आगे बताया कि पंजाब सरकार में छोटे और ऊँचे पदों पर बैठे सभी मुलाजिम पंजाब सरकार की रणनीति और राजनीती के खिलाफ चल रहे हैं, क्योंकि पंजाब सरकार ने जो पे कमीशन जारी किया वह लगड़ा पे कमिशन जारी कर सभी पंजाब के मुलाजिमों को निराश किया है / इस दौरान सिर्फ 11% DA को पंजाब सरकार द्वारा बढ़ाये जाने का वादा किया गया /

इस दौरान उन्होंने आगे बताया कि पंजाब सरकार ने बड़ी ही चालाकी से उन मुलाजिमों को जो पिछले 40-50 सालों से काम कर रहे हैं को पत्र जारी कर उनके अन्य भत्तों को घटा दिया / जो कर्मचारी बॉर्डर एरिया में काम कर रह हैं उनका अलाउंस बंद कर दिया / ऐसे ही करीब कुल 37 भत्ते थे जिनको पंजाब सरकार ने बिना वजह बंद कर दिया है / उन्होंने आगे बताया कि यह वह भत्ते थे जिनको पंजाब सरकार पिछले 40-50 से लगातार दे रही थी /

यही नहीं इसके साथ ही जो नए मुलाजिम भर्ती किये गए हैं उनको पे कमीशन से बाहर निकल दिया गया है ताकि उनको पे कमीशन का लाभ ना दिया जा सके / इसलिए आज जो मुलाजिम का रोष है विधायकों, मंत्रियों के ऑफिस और घरों के बाहर फुट रहा है / ऐसे रोष प्रदर्शन जालंधर ही नहीं पुरे पंजाब में किये जा रहे हैं / उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर पंजाब सरकार ने इन धरनों के बावजूद हमारी मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया तो आने वाली विधानसभा चुनावों में इसका जवाब जरूर दिया जायेगा /

Latest News