PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर सेंट्रल से विधायक राजिंदर बेरी की मुश्किलें विधानसभा चुनवों से पहले काम होने का नाम नहीं ले रही हैं, इसका जीता जागता सबूत उस समय देखने को मिला जब आज पंजाब की मुलाजिम यूनियन के कुछ सदस्य अचानक उनके ऑफिस के बाहर राजिंदर बेरी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने पहुंच गए /
इस दौरान पंजाब मुलाजिम यूनियन के सदस्यों ने जहां विधायक राजिंदर बेरी का पुतला फूंका वहीं पंजाब की चन्नी सरकार व कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की / इस दौरान यूनियन के सदस्यों ने बताया कि 22 तरीख को पंजाब के सभी सरकारी ऑफिस बंद किये गए थे, उसके साथ ही 28 और 29 तारीख को पंजाब के जितने भी सरकारी ऑफिस थे उनके बाहर पंजाब सरकार के मुलाजिमों की और से हड़ताल जारी है /
उन्होंने आगे बताया कि पंजाब सरकार में छोटे और ऊँचे पदों पर बैठे सभी मुलाजिम पंजाब सरकार की रणनीति और राजनीती के खिलाफ चल रहे हैं, क्योंकि पंजाब सरकार ने जो पे कमीशन जारी किया वह लगड़ा पे कमिशन जारी कर सभी पंजाब के मुलाजिमों को निराश किया है / इस दौरान सिर्फ 11% DA को पंजाब सरकार द्वारा बढ़ाये जाने का वादा किया गया /
इस दौरान उन्होंने आगे बताया कि पंजाब सरकार ने बड़ी ही चालाकी से उन मुलाजिमों को जो पिछले 40-50 सालों से काम कर रहे हैं को पत्र जारी कर उनके अन्य भत्तों को घटा दिया / जो कर्मचारी बॉर्डर एरिया में काम कर रह हैं उनका अलाउंस बंद कर दिया / ऐसे ही करीब कुल 37 भत्ते थे जिनको पंजाब सरकार ने बिना वजह बंद कर दिया है / उन्होंने आगे बताया कि यह वह भत्ते थे जिनको पंजाब सरकार पिछले 40-50 से लगातार दे रही थी /
यही नहीं इसके साथ ही जो नए मुलाजिम भर्ती किये गए हैं उनको पे कमीशन से बाहर निकल दिया गया है ताकि उनको पे कमीशन का लाभ ना दिया जा सके / इसलिए आज जो मुलाजिम का रोष है विधायकों, मंत्रियों के ऑफिस और घरों के बाहर फुट रहा है / ऐसे रोष प्रदर्शन जालंधर ही नहीं पुरे पंजाब में किये जा रहे हैं / उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर पंजाब सरकार ने इन धरनों के बावजूद हमारी मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया तो आने वाली विधानसभा चुनावों में इसका जवाब जरूर दिया जायेगा /