PTB News

Latest news
के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें... WhatsApp, की भारत सरकार को बड़ी चेतावनी, मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश, जाने क्यों? रद्द किया चुनाव आयोग ने इस भाजपा उम्मीदवार का नामांकन, कनाडा से बड़ी खबर, विजिटर वीजा में देरी करना, कनाडा सरकार को पड़ा भारी, जाने पूरा मामला, गोल्डन टैंपल में पंजाब के मुख्यमंत्री मान अपनी नवजन्मि बेटी व पत्नी संग पहुंचे माथा टेकाने,
Translate

जालंधर के एक हॉस्टल में घुसे तेजधार हथियारों से लेस हमलावर, नर्स पर किया कातिलाना हमला, एक की मौत, एक गंभीर,

nurse balwinder kaur murder purl hospital jalandhar jyoti seriously injured

PTB Crime न्यूज़ जालंधर : जालंधर शहर में देर रात यानि करीब 2 बजे के आसपास शहर के सबसे पॉश इलाके में स्थित पर्ल आईज़ एडं मैटरनिटी होम के नर्सिंग हॉस्टल में अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियारों से दो नर्सों पर हमला बोल दिया। मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में एक नर्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी नर्स गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल नर्स को निजी घई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर डॉक्टरों ने नर्स की हालत नाजुक बताई है।

जालंधर के संघा चौक पर वारदात देर रात दो बजे के आसपास की बताई जा रही है, जिस नर्स की हत्या हुई है उसकी पहचान जिला अमृतसर के तहत आते ब्यास की बलविंद्र कौर के रूप में हुई है जबकि घायल नर्स की पहचान ज्योति के रुप में हुई है। ज्योति फगवाड़ा की रहने वाली है। दोनों पर देर रात हमला हॉस्टल की छत पर हुआ। हत्या की सूचना मिलते ही अस्पताल में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

स्टाफ तुरंत प्रभाव से हॉस्टल की छत की तरफ भागा। वहां पर जाकर देखा तो बलविंद्र और ज्योति खून से लथपथ पड़ी थीं। स्टाफ ने चैक किया तो बलविंद्र की मौत हो चुकी थी, जबकि बेसुध पड़ी ज्योति का सांसे अभीव चल रही थीं। स्टाफ ने तुरंत उसे अपने अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद लिंक रोड पर स्थित एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। ज्योति के शरीर पर भी तेजधार हथियार के कई घाव हैं और खून भी काफी बह गया है। ज्योति की हालत अस्पताल में चिंताजनक बनी हुई है। वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।

वहीं पुलिस थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस भी शहर में हुए हत्यकांड की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस को मौके से तेजधार हथियार का एक टूटा हुआ टुकड़ा मिला है। पुलिस ने अस्पताल और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस को शक है कि हत्यारे अस्पताल से होकर नर्सिंग हॉस्टल में नहीं गए बल्कि छत के रास्ते नर्सों के पास पहुंचे थे।

पुलिस ने आगे यह भी बताया कि हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारे वापस भी उसी रास्ते से लौटे। अस्पताल में कार्यरत नर्स ने बताया कि बीते दिन ज्योति की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए वह काम के लिए नीचे अस्पताल में नहीं आई। बीती रात लगभग 2 बजे एक अन्य नर्स जब ऊपर गई तो उसने देखा तो उसके होश उड़ गए। ज्योति व बलजिन्द्र दोनों खून से लथपथ पड़ी हुई थी। फ़िलहाल इस तरह रात के अँधेरे में हुई इस वारदात के बाद पुरे शहर में सनसनी फैल गई है व जालंधर की कमिश्नरेट द्वारा शहर की सुरक्षा के लिए किये जाने वाले दावों की हवा निकलती साफ दिखाई दे रही है।