PTB News

Latest news
पंजाब के मुख्यमंत्री के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब-हरियाणा HC के आदेश पर लगाई रोक, Zomato को फिर लगा बड़ा झटका, 2 करोड़ का भरना पड़ेगा जुर्माना, जानें किसको और क्यों? भारी बारिश से फिर जलथल हुआ UAE, स्कूल-दफ्तर से लेकर फ्लाइटें भी हुई रद्द, सरकार ने जारी किये यह आदेश... पंजाब में शिक्षा विभाग का बड़ा Action, 10 स्कूलों के प्रिंसीपल, हैड और इंचार्ज को किया Suspend, बड़ी ख़बर : कभी भी छोड़ा जा सकता है इस डैम से पानी, लोगों को ब्यास नदी से दूर रहने की दी गई सलाह, पंजाब : मर चुके आरोपी की हाईकोर्ट में वकील ने दायर की जमानत याचिका, हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश भी ... के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नें 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज एवं कॉलेजीएट स्कूल, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ... एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने +2 की परीक्षा में मारी बाजी, एच.एम.वी. की बीए ऑनर्स हिन्दी की छात्राओं का शानदार परिणाम,
Translate

केएमवी द्वारा टॉप नेशनल और स्टेट रैंकिंग हासिल करने पर एक करोड रुपए धनराशि की स्कॉलरशिप देने का ऐलान,

On Achieving Top National and State Rankings KMV Announces Scholarships Worth One Crore Single Girl Child Scholarship Announced Service of Humanity- Our Motto & Mission

On Achieving Top National and State Rankings KMV Announces Scholarships Worth One Crore Single Girl Child Scholarship Announced Service of Humanity- Our Motto & Mission

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, ऑटोनोमस कॉलेज, जालंधर द्वारा नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में शिक्षा के 135 साल पूरे होने और इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस 2020 सर्वेक्षण में टॉप नेशनल और स्टेट रैंकिंग हासिल करने पर होनहार और लायक छात्राओं के लिए एक 1 करोड़ रुपए धनराशि की स्कॉलरशिप का ऐलान किया गया है /

.

अच्छी शिक्षा और जिंदगी में अपनी मेहनत और लगन के साथ नया मुकाम हासिल करने के सपने सँजोने वाली छात्राओं को केएमवी द्वारा कई प्रकार के वजीफे और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है / शिक्षा, सह पाठयक्रम गतिविधियों और खेलों मे शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्राओं और शारीरिक तौर पर आयोग्य छात्राओं के इलावा आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद छात्राओं को विद्यालय की तरफ से वित्तीय सहायता और प्रेरक प्रदान किए जाते हैं /

.

विद्यालय द्वारा 93% और इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली और किसी दी भी सटरीम में यूनिवर्सिटी की टॉप पोजीशन हासिल करने वाली छात्राओं को फुल फ्रीशिप प्रदान की जाती है / कॉलेज द्वारा 90% से 92.9% अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 10,000 रुपए, 86% से 89.9% अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 6000 रुपए और 80 से 85.9% अंक हासिल करने वाली छात्राओं को 4000 रुपए धनराशि वजीफे के तौर पर दी जाती है /

कक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को 7000 रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को 5000 रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाली छात्राओं को 3000 रुपए विद्यालय द्वारा वजीफे के तौर पर दिए जाते हैं / इसके इलावा मेरिट सूची में स्थान हासिल करने वाली छात्राओं के लिए 1200 रुपए के वजीफे का भी प्रबंध है /

कॉलेज आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को 100 फीसदी तक फीस की शूट प्रदान करता है और आगे उनकी मुफ्त किताबें, मुफ्त इंटरनेट सेवाएं, मुफ्त रिमेडियल क्लासेस और पर्सनैलिटी डिवैलपमेंट प्रोग्राम, फाउंडेशन प्रोग्राम, योग, सेल्फ डिफेंस क्लासेस, मॉरल साइंस प्रोग्राम तथा स्टूडेंट काउंसलिंग आदि जैसी सेवाओं से मदद की जाती है /

कॉलेज की तरफ से सभी खिलाड़ि छात्राओं को फुल फ्री शिप के साथ-साथ मुफ्त बोर्डिंग और लॉजिंग भी मुहैया करवाई जाती है / नारी शिक्षा के प्रसार के लिए केएमवी द्वारा इकलौती लड़की के लिए बार्षिक 2500 रुपए की रियायत और 2500 रुपए सिस्टर कनसेशन की घोषणा की गई है /

.

यतीम छात्रा के लिए 10000 रुपए की रियायत, सिंगल मदर चाइल्ड के लिए 5000 की रियायत और शारीरिक चुनौतियों के साथ जूझने वाली छात्राओं के लिए 10000 रुपए की रियायत भी कॉलेज द्वारा प्रदान की जाती है / कोई भी छात्रा जिसके पिता जी की मौत हो चुकी है के लिए 5000 की रियायत है / शहीदों की बच्चियों को कॉलेज द्वारा फुल फ्रीशिप प्रदान करने के साथ-साथ सेना के कर्मचारियों की लड़कियों के लिए 5000 रुपए की रियायत मुहैया करवाई जाती है /

.

इसके साथ ही शिक्षा, सह पाठयक्रम गतिविधियों के साथ-साथ और महत्वपूर्ण क्षेत्रो में शानदार सफलता हासिल करने वाली छात्राओं को वजीफे / नगद इनाम दिए जाते हैं / विद्यालय प्रिंसिपल प्रो अतिमा शर्मा दिवेदी ने कहा कि केएमवी महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर लड़कियों को शिक्षा के हर मौके प्रदान करवाने और निरंतर यत्नो के साथ समाज के पिछड़े वर्ग तक पहुंच कर लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है / आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह भी देखना हमारे लिए जरूरी है कि कोई भी छात्रा आर्थिक स्रोतो की कमी के कारण केएमवी से बाहर ना जाए क्योंकि मानवता की सेवा यहां आदर्श और मिशन है /

.

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,

On Achieving Top National and State Rankings KMV Announces Scholarships Worth One Crore Single Girl Child Scholarship Announced Service of Humanity- Our Motto & Mission

Latest News