PTB News

Latest news
के.एम.वी. में करियर प्रोस्पेक्ट्स इन डिफेंस: फ्यूचर अहेड विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश... एच.एम.वी. की साक्षी एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी में प्रथम, डिप्टी कमिश्नर ने किया PAP चौंक का निरिक्षण, NHAI के अधिकारियों को दिए आदेश, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में विश्व विरासत दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स में 'हेरीटेज क्लब' के विद्यार्थियों ने 'साडा गौरव - सांडा विरसा' थीम के तहत मनाया 'व... पंजाब में तीन साल की मासूम बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित, एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग, आईवी वर्ल्ड स्कूल में "ट्रैश टू ट्रेज़र" गतिविधि का आयोजन,
Translate

एच.एम.वी. छात्राओं को दे रहा डबल बेनिफिट स्कालरशिप स्कीम,

HMV Providing Double Benefit Scholarship Scheme to Students

HMV Providing Double Benefit Scholarship Scheme to Students

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंस राज महिला महाविद्यालय ने एचएमवी ब्रिलियेंस अवार्ड के अन्तर्गत अपनी स्कालरशिप की घोषणा कर दी है, जिसमें विशेष वर्ग के अन्तर्गत कोविड वारियर्स के बच्चों को रखा गया है / एचएमवी कोविड वारियर अवार्ड के अन्तर्गत कोविड वारियर्स यानि डाक्टर, नर्स, अस्पताल, स्टाफ, पुलिस, प्रशासकीय स्टाफ के बच्चों को 5000 रुपए का विशेष कन्सेशन दिया जाएगा और यदि वह बच्चा मेरिटोरियस कैटेगरी में भी आता है तो उसे दोगुना लाभ मिलेगा / वह दोनों वर्गो के स्कालरशिप का लाभ उठा सकता है /

.

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि पिछले अकादमिक सत्र 2019-20 में 1379 छात्राओं को विभिन्न वर्गों में 2 करोड़ की स्कालरिशप दी गई थी / कॉलेज के आईक्यूएसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है, कि कोरोना वारियर्स के बच्चों को 5000/- रुपए का विशेष कन्सेशन दिया जाएगा / कोरोना महामारी के चलते वित्तीय संकट से हर कोई जूझ रहा है, लेकिन मेरिटोरियस छात्रों को यह समस्या न आए, इसलिए एचएमवी ढेरों स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है /

.

विभिन्न वर्गों में मिलने वाले स्कालरशिप:—

1, अंडरग्रैजुएट कोर्स में दाखिला लेने वाली छात्रा के यदि बोर्ड परीक्षा में 95% या अधिक अंक हैं तो उसे टोटल फ्रीशिप दी जाएगी / 90% से 94.9% अंक वाली छात्रा को 10,000 का कन्सेशन, 85% से 89.9% अंक वाली छात्रा को 6000 का कन्सेशन, 80% से 84.9% अंक वाली छात्रा को 3000 का कन्सेशन तथा किसी भी स्ट्रीम में स्कूल टॉपर को टोटल फीस में 10% कन्सेशन दिया जाएगा, लेकिन न्यूनयम अंक 75% होने चाहिए जिसे स्कूल प्रिंसिपल द्वारा सर्टिफाई भी किया गया हो /

2. पोस्ट ग्रैजुएट स्तर पर एंट्री लैवल पर यूनिवर्सिटी प्रथम पोजीशन होल्डर को टोटल फ्रीशिप, द्वितीय पोजीशन होल्डर को 10,000 का कन्सेशन तथा तृतीय पोजीशन होल्डर को 6000 का कन्सेशन दिया जाएगा /

3. महात्मा आनंदस्वामी शिक्षित बेटी मिशन स्कालरशिप में फादरलैस/मदरलैस छात्रा को 5000 का कन्सेशन तथा पेरेंटसलैस छात्रा को 7000 का कन्सेशन दिया जाएगा / इसके अतिरिक्त यदि वह छात्रा मैरिटोरियस है तो वह उस वर्ग में भी स्कालरशिप का लाभ ले सकती है / छात्रा को दोगुना वित्तीय लाभ मिलेगा /

.

4. एच.एम.वी. ‘प्रोवाइड विंग्स’ मिशन स्कालरशिप के अन्तर्गत डिफ्रेंटली एबल्ड छात्रा को 50% से अधिक डिसएबिलिटी होने पर टोटल फ्रीशिप तथा 50% कम डिसएबिलिटी होने पर जरूरत के अनुसार स्कालरशिप दिया जाएगा /

5. महात्मा हंस राज बेटी पढ़ाओ मिशन स्कालरशिप में सिंगल गर्ल चाइल्ड को 5000 का कन्सेशन दिया जाएगा तथा 80% अंक अधिक होने पर वह दूसरे वर्ग में भी स्कालरशिप को हकदार है /

6. महर्षि दयानंद उन्नत बेटी पढ़ाओ मिशन स्कालरशिप के अन्तर्गत पावर्टी बेसिस पर 3000 से 5000 का कन्सेशन दिया जाएगा /

.

7. एचएमवी अनुजा स्कालरशिप (सिस्टर कन्सेशन) में 3000 का कन्सेशन दिया जाएगा /

8. एचएमवी स्पोटर्स वुमैन प्रोत्साहन स्कालरशिप के अन्तर्गत खिलाडिय़ों को बहुत ही नामिनल फीस के साथ दाखिला मिलेगा तथा उनका रहना, खाना-पीना, कोचिंग सब फ्री रहेगा /

9. इसके अतिरिक्त बहुत सी स्कालरशिप विभिन्न एनजीओ द्वारा छात्राओं को उपलब्ध करवाई जाती है / उन एनजीओ के मापदंडों पर खरा उतरते ही छात्रा स्कालरशिप के लिए योग्य हो जाती है /
हंस राज महिला महाविद्यालय में ‘‘फस्र्ट कम फस्र्ट सर्व’’ बेसिस पर छात्राओं को यह सारी स्कालरशिप उपलब्ध करवाई जा रही है / जरूरतमंद छात्राओं को मुफ्त किताबें भी कालेज के बुक बैंक से उपलब्ध करवाई जाती हैं /

.

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,

HMV Providing Double Benefit Scholarship Scheme to Students

Latest News