PTB Big न्यूज़ गुरदासपुर : अमनदीप अस्पताल की पठानकोट शाखा में हुए 3.36 करोड़ के ई.सी.एच.एस. घोटाले के सभी आरोपियों को 14 दिनों की अदालती हिरासत ख़त्म होने पर अदालत में पेश किया गया /
इस दौरान माननीय अदालत ने उन्हें कोई राहत प्रदान नहीं करते हुए, डॉ. अवतार सिंह, डॉ. अमनदीप कौर, डॉ. शाहबाज़ सिंह, जी.एम. सचिन चड्ढा, डॉ. पुनीत महाजन और मैंनेजर विजय थापा को फिर से 14 दिनों की अदालती हिरासत में गुरदासपुर जेल भेज दिया है /