PTB News

Latest news
जालंधर, CM मान ने निकाला पवन टीनू के हक़ में रोड शो, कहा पंजाब को पंजाब बनाएंगे, न कि यूके-अमेरिका, के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें... WhatsApp, की भारत सरकार को बड़ी चेतावनी, मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश, जाने क्यों? रद्द किया चुनाव आयोग ने इस भाजपा उम्मीदवार का नामांकन, कनाडा से बड़ी खबर, विजिटर वीजा में देरी करना, कनाडा सरकार को पड़ा भारी, जाने पूरा मामला,
Translate

जालंधर में चल रहे कई अवैध निर्माणों को छोड़ कर, राजनीति की भेंट चढ़ा हेरिटेज इंपायर रेस्टोरेंट, इसके पीछे यह निकली बड़ी वजह,

political pressure behind heritage empire seal jalandhar notices vanished main gate Jalandhar Punjab PTB BIg News

PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर नगर निगम की हद के अंदर आप सरकार बनने के बावजूद कई ऐसे अवैध निर्माण हैं जो लगातार बड़े अधिकारीयों और राजनेताओं की शह पर धड़ले से चल रहे हैं, लेकिन उसके बावजदू निगम अधिकारीयों को ऐसे अवैध निर्माण दिखाई नहीं देते और बीते दिन यानि बुधवार को मास्टर तारा सिंह नगर स्थित रेस्टोरेंट हेरिटेज इंपायर को जबरन सील कर राजनीति की भेंट चढ़ा दिया गया /

यही नहीं इसके मेन गेट पर एक नोटिस भी चिपका दिया गया था, लेकिन वह नोटिस कुछ घंटों में ही गायब हो चुका है / नोटिस किसने फाड़ा है इसका कुछ भी पता नहीं चला है / बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट को सील करने के पीछे राजनीतिक दबाव था, जिस बिल्डिंग में लीज पर यह रेस्टोरेंट इस समय चलाया जा रहा था वह अकाली नेता का है, जिसने बीते विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का दामन धाम टिकट की दावेदारी ठोकी थी /

इसी दौरान जालंधर केंद्रीय विधानसभा हल्के से टिकट नहीं मिलने से नाराज हुए इस नेता ने दोबारा से अकाली दल का दामन थाम लिया और आप को अलविदा कह दिया / बताया यह भी जा रहा है कि इसी राजनीति रंजिश के चलते यह करवाई निगम द्वारा की गई है / यही नहीं हैरानी की बात तो यह है कि जालंधर शहर में सैकड़ों ऐसे अनगिनत अवैध इमारतें हैं, जिनकी और निगम का बिलकुल ध्यान नहीं जा रहा, लेकिन सिर्फ इसे ही टारगेट करके सील किया गया /

बीते दिन रेस्टोरेंट को सील करने के दौरान निगम के ज्वाइंट कमिश्नर और MTP की मौजूदगी मुख्य रूप से मौजूद थे / यही नहीं इस दौरान बड़ी गिनती में भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया था ,जिन लोगों ने लीज पर बिल्डिंग लेकर रेस्टोरेंट खोला है वह सील खुलवाने के लिए बीते दिन से ही लगातार प्रयास कर रहे हैं, हालांकि अभी इस मामले में उनको सफलता नहीं मिली है /

हैरानी कि बात तो यह है कि सूत्रों का कहना है कि निगम के बड़े अधिकारी और कुछ राजनेता इस बिल्डिंग को खुलवाने के बदले अपनी-अपनी जेब गर्म करने की बात कर रहे हैं, सूत्रों का कहना है की इस बिल्डिंग अगर दोबारा से रेस्टोरेंट शुरू होता है तो उसका मालिक करोड़ों बटोरेगा और ऐसे में अगर बिल्डिंग की सील खुलवानी है तो उसके लिए उसे मौजूदा सरकार के बड़े सत्ताधारी नेताओं की जेबें गर्म करनी पड़ेंगी तभी उसका मसला हल हो सकता है / फ़िलहाल यह अभी साफ नहीं है की उक्त रेस्टोरेंट की सील खुलेगी तो खुलेगी कब?