PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व जालंधर, नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने पदभार ग्रहण करते ही, शहर के विकसित व करप्शन को लेकर बनाई रणनीति, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मनाई गई "बेटियों की लोहड़ी" केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त, स्किल कोर्स के साथ करियर बनाने का लक्ष्य : हंसराज महिला महाविद्यालय रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को मिली बेल, लेकिन जेल से निकलने के लिए लेनी होगी एक ओर जम... जालंधर देहाती पुलिस ने फिल्लौर में हुए कत्ल कांड को 24 घंटों में सुलझाया, दो को किया गिरफ़्तार, पंजाब, कौमी इंसाफ मोर्चा व पुलिस के बीच हुई झड़प, हुआ लाठीचार्ज, इंस्पेक्टर का फटा सिर, माहौल हुआ तन... दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे, जालंधर की इस Immigration कंपनी ने कर दिया बड़ा कांड, थाने के बाहर हुआ जमकर हंगामा,
Translate

पंजाब में NRI के घर पर हुआ हमला, 2 लोग घायल, 8-10 लोगों ने तेजधार हथियार से किए वार, फैली सनसनी,

punjab-faridkot-nri-house-attack-2-injured

.

PTB Big न्यूज़ फरीदकोट : फरीदकोट में जमीन विवाद के चलते 8-10 तेजधार हथियारबंद लोगों ने NRI के घर पर हमला कर कर लिया। आरोपी जबरन उसके घर में घुसे और NRI का बेटा समेत दो लोग गंभीर घायल हो गए। घटना सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जानकारी अनुसार घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे की है। गांव कम्मेआना निवासी मुकंद सिंह संधू ने बताया कि वह एनआरआई बेटे नरिंद्रपाल सिंह संधू और पोती के साथ गांव आए हुए थे। वह अपने घर के अंदर हाजिर थे,

.

.

तभी 8-10 लोग हथियारों से लैस होकर आए, उनके घर में घुस आए और उनके एनआरआई बेटे व एक अन्य रिश्तेदार को बुरी तरह पीटा और घर में भी तोड़फोड़ की। इनमें उनके गांव के जस्सा व उसके पिता समेत अन्य लोग शामिल थे। जिनके साथ उनका 2 एकड़ जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है। इस मौके पर घायल NRI नरिंद्रपाल सिंह संधू ने कहा कि वह पिछले 40 साल से कनाडा में रह रहे हैं, अब वह अपनी बेटी को पंजाब में पढ़ाई के लिए लेकर आए थे,

.

.

लेकिन जिस तरह से उन पर हमला हुआ है, उससे लगता है कि यहां कोई सुरक्षित नहीं है, इसलिए वह अपनी बेटी को वापस लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने उनकी पगड़ी भी उतारकर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। इस घटनाक्रम की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे थाना सिटी-2 के एसएचओ सुखदर्शन शर्मा ने बताया कि 2 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा घायलों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

.

.

Latest News