PTB News

Latest news
जालंधर में मिला मिसाइल का टुकड़ा, सेना के अधिकारियों ने लिया कब्जे में, जांच जारी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला Cyprus Country का सर्वोच्च सम्मान, जालंधर के प्रसिद्ध कारोबारी की बहू ने भेजा परिवार को I love You का Message और फिर....? जालंधर कमिश्नरेट पुलिस का बड़ा एक्शन, थाना-3 के SHO को किया लाइन हाजिर, जाने पूरा मामला, केदारनाथ के पास हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित 7 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, CM ने जताया दुःख, पलक्षी ने NEET (UG), 2025 में 4392 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर इनोसेंट हार्ट्स का नाम किया रोशन, इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बी.एड. एडमिशन गाइडेंस के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई, एच.एम.वी. में डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत समर स्कूल का समापन, Coronavirus को लेकर आई राहत भरी खबर, एक्टिव केसों की संख्या में हुई गिरावट, NEET UG Result 2025 के नतीजे हुए घोषित, महेश कुमार ने 686 अंकों के साथ किया टॉप,
Translate

पंजाब में NRI के घर पर हुआ हमला, 2 लोग घायल, 8-10 लोगों ने तेजधार हथियार से किए वार, फैली सनसनी,

punjab-faridkot-nri-house-attack-2-injured

.

PTB Big न्यूज़ फरीदकोट : फरीदकोट में जमीन विवाद के चलते 8-10 तेजधार हथियारबंद लोगों ने NRI के घर पर हमला कर कर लिया। आरोपी जबरन उसके घर में घुसे और NRI का बेटा समेत दो लोग गंभीर घायल हो गए। घटना सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जानकारी अनुसार घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे की है। गांव कम्मेआना निवासी मुकंद सिंह संधू ने बताया कि वह एनआरआई बेटे नरिंद्रपाल सिंह संधू और पोती के साथ गांव आए हुए थे। वह अपने घर के अंदर हाजिर थे,

.

.

तभी 8-10 लोग हथियारों से लैस होकर आए, उनके घर में घुस आए और उनके एनआरआई बेटे व एक अन्य रिश्तेदार को बुरी तरह पीटा और घर में भी तोड़फोड़ की। इनमें उनके गांव के जस्सा व उसके पिता समेत अन्य लोग शामिल थे। जिनके साथ उनका 2 एकड़ जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है। इस मौके पर घायल NRI नरिंद्रपाल सिंह संधू ने कहा कि वह पिछले 40 साल से कनाडा में रह रहे हैं, अब वह अपनी बेटी को पंजाब में पढ़ाई के लिए लेकर आए थे,

.

.

लेकिन जिस तरह से उन पर हमला हुआ है, उससे लगता है कि यहां कोई सुरक्षित नहीं है, इसलिए वह अपनी बेटी को वापस लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने उनकी पगड़ी भी उतारकर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। इस घटनाक्रम की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे थाना सिटी-2 के एसएचओ सुखदर्शन शर्मा ने बताया कि 2 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा घायलों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

.

.

Latest News