PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मान नगर ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस, इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा वित्तीय साक्षरता और करियर जागरूकता पर दो दिवसीय कार्यश... एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में जश्न-ए-परवाज़ का आयोजन, फर्जी पुलिसकर्मियों ने चीमा चौक में दिया बड़ी वारदात को अंजाम, लूटे 14 लाख रूपये, अब नहीं चलेगा VVIP कल्चर, सरकारी गाड़ियों पर लाइट लगाने वाले अफसरों को मिली चेतावनी, लोगों को भी मिली... करोड़ों की संपत्ति की मालिक रेखा गुप्ता पहली बार बनीं विधायक और अब होंगी दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमं... पंजाब के DGP गौरव यादव का बड़ा एक्शन, 52 पुलिस कर्मचारी किये बर्खास्त, दिल्ली में आज किसके सिर सजेगा ताज, आज होगा साफ, यह नेता हैं लिस्ट में, एच.एम.वी. में रिबूटिंग प्रोग्राम नव सृजना सम्मान समारोह-2025 का भव्यात्मक आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची 2024 में चमकाया नाम,
Translate

अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक ने किया बड़ा खुलासा, कैसे अवैध ट्रैवल एजेंट ने बनाया उसका फर्जी पासपोर्ट,

punjab-ludhiana-disclosure-case-gurvinder-deported-america-ludhiana-fir-against-fake-travel-agent-with-5-people-including-former-sarpanch

ट्रैवल एजेंट, पूर्व सरपंच सहित 5 लोगों पर पुलिस ने दर्ज की FIR,

PTB Big न्यूज़ लुधियाना : लुधियाना में 3 दिन पहले अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए युवक गुरविंदर सिंह को थाना जमालपुर पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। इस केस में अब खुलासा हुआ है। थाना मेहरबान की पुलिस ने गांव के पूर्व सरपंच समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और मानव तस्करी का मामला दर्ज किया है। गुरविंदर की पत्नी हरदीप कौर ने इस मामले में शिकायत की थी। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर गुरविंदर को

.

अमेरिका में अवैध रूप से भेजने में मदद की। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 370 (मानव तस्करी), 120-बी (आपराधिक साजिश) और आव्रजन अधिनियम की धारा 24 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों में ससराली कॉलोनी के पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह, लखनऊ के निशांत कुमार, दिल्ली के संदीप कुमार, मोहाली के रविंदर देओल और सतनाम सिंह शामिल है। जांच अधिकारी ASI गुरबख्शीश सिंह के अनुसार,

.

.

गुरविंदर सिंह के खिलाफ लुधियाना और फरीदकोट में कई एफआईआर दर्ज हैं, जिससे उसे विदेश यात्रा के लिए पुलिस की मंजूरी मिलना मुश्किल हो गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि लखनऊ के एक एजेंट निशांत कुमार ने 12 लाख रुपए लेकर लखनऊ में एक फर्जी पते पर गुरविंदर के लिए एक नया पासपोर्ट बनवाया। इसके अलावा, हरदीप कौर ने दावा किया कि अमेरिका पहुंचने से पहले, गुरविंदर को अन्य देशों में भी भेजा गया था,

.

लेकिन उन्हें उन जगहों से निर्वासित कर दिया गया था। कुल मिलाकर, आरोपी ने कथित तौर पर परिवार से सुरक्षित प्रवास मार्ग का वादा करके 69 लाख रुपए लिए। पुलिस जांच से पुष्टि होती है कि गुरविंदर ने हिरासत में लिए जाने और निर्वासित किए जाने से पहले जनवरी में डंकी मार्ग से अमेरिका में प्रवेश किया था। ASI ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस अभी भी हरदीप कौर द्वारा किए गए दावों की पुष्टि कर रही है। गुरविंदर अभी भी न्यायिक हिरासत में है,

.

.

और अधिकारी उसे आगे की पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाने की योजना बना रहे हैं। अगर यह पुष्टि हो जाती है कि उसने पासपोर्ट बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है। गुरविंदर सिंह को लुधियाना पहुंचते ही जमालपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। स्नैचिंग मामले में कोर्ट की सुनवाई में गैरमौजूद रहने के कारण कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। वह फिलहाल न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद है।

.

Latest News