PTB News

Latest news
Pahalgam Attack के बाद PM मोदी द्वारा लिए गए 5 सख्त फैसलों के बाद, पाकिस्तान को दिया एक ओर बड़ा झटका, जालंधर, पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि Pahalgam Terror Attack के बाद PM मोदी ने पाकिस्तान की तरफ बिना हथियार चलाये कर दिया बड़ा हमला, अब टूट... Pahalgam Terror Attack के बाद पंजाब भर में अलर्ट जारी, मुख्यमंत्री मान व DGP गौरव यादव ने की विशेष म... Pahalgam Terror Attack को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने की कड़े शब्दों में निंदा, Pahalgam Terror हमले में शहीद हुए नेवी अफसर पत‍ि के शरीर से लिपटकर बिलख पड़ीं पत्‍नी, एक पल भी नहीं ... स्पीकर संधवां ने की पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा, हैवानों को मिले सख्त सजा, Pahalgam Terror Attack के बाद पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने की कड़े शब्दों में निंदा, एक बार फिर से बुरे फंसे बाबा रामदेव, हाईकोर्ट ने कहा शरबत पर बयान नहीं है माफी लायक, जाने पूरा मामला... Actor टाइगर श्रॉफ को मारने के लिए दी गई लाखों की सुपारी, FIR हुई दर्ज, पंजाब के व्यक्ति को किया पुलि...
Translate

जालंधर के दो कारोबारियों का झगड़ा पहुंचा सड़क पर, सिख जत्थेबंदियों ने Lovely Sweet Shop के बाहर लगाया धरना, जाने मामला,

sikh-organizations-staged-sit-in-outside-the-famous-lovely-sweet-shop-jalandhar-richi-travel-owner-satnam-multani-son-richi-arrest-lovely-plywood-and-mani-enterprises-dispute-over-parking

PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर के नकोदर सड़क मार्ग पर स्थित लवली प्लाईवुड व मनी इंटरप्राइजिज के कर्मचारियों के बीच मंगलवार को पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था। मनी इंटरप्राइजिज के 65 साल के मालिक सूरत सिंह का आरोप है कि कारोबारी दुश्मनी को लेकर उन पर पहले हमला किया। वहीं मैनेजर की शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने रिची ट्रैवल के मालिक सतपाल मुल्तानी के बेटे अमरप्रीत सिंह उर्फ़ रिची सहित 10 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

.

.

आरोप है कि अमरप्रीत सिंह उर्फ़ रिची ने लवली प्लाईवुड में घुसकर शोरूम में साथियों के साथ घुसकर कंपनी के मैनेजर को किडनैप करके उसे अपनी गाड़ी में डालकर पीटा और गुंडागर्दी की सारी हदें पार की। वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष सूरत सिंह की पगड़ी उतारकर बेअदबी करने का आरोप लगाया है। आज इसी बात को लेकर धरने पर बैठी सिख जत्थेबंदियों का कहना है कि उनके बयानों पर मामला दर्ज किया जाए। आज पीड़ित सहित सिख जत्थेबिंदियों ने जालंधर के प्रसिद्ध Lovely Sweets के बाहर सड़क पर धरना लगाया

.

.

व जमकर रोष प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उल्टा हमारे ऊपर ही किडनैपिंग का पर्चा दर्ज कर दिया गया। यही नहीं पगड़ी उतरने के बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस स्टेशन लेकर गए थे, लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई न करने की बजाए उलटा हमारे पर ही पर्चा दर्ज कर दिया। वहीं पीड़ितों की मांग है कि जब तक पगड़ी उतारने और मारपीट करने का क्रॉस केस दर्ज नहीं होता तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।

.

.

उन्होंने कहा कि क्रॉस पर्चा दर्ज होने के बाद ही वह रोड से धरना उठाएंगे। धरने की सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी तेजवीर सिंह हुंदल, एडीसीपी चांद सिंह, ट्रैफिक पुलिस व 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की ओर से पीड़ितों को मनाकर धरना उठाने का काफी देर तक प्रयास किया गया, लेकिन पीड़ित केस दर्ज करने से पहले उठना को तैयार नहीं थे। आपको यह भी बता दें कि प्लाईवुड के मैनेजर पृथ्वी चंद्र ने कहा था

.

.

कि दो गाड़ी में 10 लोग आए और उनके दफ्तर में आकर मारपीट की और उन्हें अगवा करके ले गए। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि प्लाईवुड के सेल्समैन राजीव तिवारी का एक्टिव खाड़ी करने को लेकर दूसरे पक्ष के साथ विवाद हुआ था जिस दौरान राजीव के सर में चोट लगी थी। वहीं अब सूरत सिंह की पगड़ी का विवाद गरमा हुआ है। सवा आठ बजे सूरत सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि लवली प्लाईवुड के मालिक सुरिंदर ने उन पर कि पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि लवली प्लाईवुड के मालिक सुरिंदर ने उन पर हमला करवाया। 

.

उनकी पगड़ी हमलावर उठाकर ले गए थे। आरोप है कि उन्हें 6 महीने से धमकी दी जा रही थी कि वह उनकी राजनीति में अच्छी पैठ है तो कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। सिख समुदाय के लोग मांग कर रहे थे की पुलिस क्रॉस केस दर्ज कर मामले की गहराई से जांच करे। पुलिस ने मैनेजर से मारपीट कर अगवा करने को लेकर अमरप्रीत सिंह सहित पांच कथित आरोपी कस्टडी में लिए हैं, मगर देर रात तक पुष्टि नहीं कर रहे थे। वहीं, हाईप्रोफाइल विवाद को लेकर राजीनामा करवाने को लेकर एक लॉबी लगातार कोशिश कर रही है।

Latest News