PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर में 6 साल के बच्ची की मां ने घर में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। मृतका की पहचान ममता के रूप में हुई है और वह सैदां गेट में रहती थी। मृतका मॉडल टाउन के जैन ज्वैलर में बतौर सेल्स गर्ल का काम करती थी। वहीं महिला के माता-पिता ने उसके पति संदीप पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के माता-पिता का कहना है ममता ने
. .यह कदम दामाद संदीप से परेशान होकर उठाया है। क्योंकि वह कोई काम नहीं करता था और नशे का आदि था। जब भी ममता को सैलेरी मिलती तो वह उससे मारपीट करके छीन लेता। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था। इसी को लेकर वह काफी ज्यादा परेशान थी। उन्होंने आगे बताया कि देर रात 12.30 बजे ममता की सास ने फोन किया कि बहू ने कुछ कर लिया है।
. .जब वहां पर पहुंचे तो देखा कि बेटी शव बेड में पड़ा हुआ है और कमरे के पंखे से चुन्नी लटक रही थी। जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्होंने बेटी का मर्डर किया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि ममता के परिजनों के बयान दर्ज आगे की कार्रवाई की जाएगी।
. .