.
.
2-day of International Conference concluded at HMV College Jalandhar
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय जालन्धर में कॉलेज प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के प्रोत्साहनवर्धक नेतृत्व अधीन संस्था के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग द्वारा ‘ पुनर्लेखन पद्धति : आधुनिक संस्कृति और समाज में अंग्रेजी का मीडिया और शिक्षण’ विषय पर आयोजित द्वि-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का द्वितीय दिवस सफलता पूर्वक आयोजित किया गया / संगोष्ठी का शुभारंभ संस्था की परम्परानुसार डी.ए.वी. गान से किया गया /
.
संगोष्ठी के आरंभ में सैशन के बारे में संयोजिका डॉ. रमनीता सैनी शारदा ने संक्षिप्त जानकारी दी एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों से परिचित करवाया / सभापति के रूप में इस अवसर पर डॉ. श्रीनिवास बन्दामिद्दी (असिस्टैंट प्रोफैसर, हैदराबाद), श्री हैन्ड्रीवान्टो (इन्डोनेशिया), डॉ. रौशन लाल ( प्रोफैसर एवं विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, सैन्ट्रल यूनिवर्सिटी आफ हिमाचल प्रदेश), श्रीमती मोतीकला दीवान (अध्यक्ष, नैल्टा) उपस्थित रहे /
.
जिनके संरक्षण में विभिन्न संस्थाओं से उपस्थित प्रतिभागियों ने अंग्रेजी भाषा शिक्षण के क्षेत्र में आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए अपने पेपर प्रस्तुत किए / सैशन के अन्त में सभी ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए एवं विस्तृत चर्चा की / इस अवसर पर मंच एवं सैशन का कार्यभार श्रीमती ममता (विभागाध्यक्षा अंग्रेजी विभाग) एवं श्रीमती रितु बजाज ने संभाला / इस संगोष्ठी में कुल 148 प्रतिभागियों एवं पेपर प्रस्तुतकर्ताओं ने सहभागिता की /

इस उपरान्त समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिमसें सर्व प्रथम संगोष्ठी संयोजिका डॉ. रमनीता सैनी सारदा (डीन इनोवेशन) ने समस्त गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी हम सब के लिए ज्ञानवर्धक रही है, जिसने हमारे विचारात्मक पक्ष को प्रभावित कर हमारे ज्ञान में अभिवृद्धि की है /
.
उन्होंने बताया कि एच.एम.वी एवं श्री हैन्ड्रीवान्टो (इन्डोनेशिया) के मध्य एक एम.ओ.यू. भी हस्ताक्षरित होने जा रहा है / इसी उपलक्ष्य में डॉ.जे.एन.पाटिल (हैदराबाद) ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए कि समाज को सभ्य बनाने के लिए छात्राओं की कुशलता व रुचि में वृद्धि कर नवीनता को ग्रहण करना होगा / डॉ.यूबी गिल (जी.एन.डी.यू. अमृतसर) ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार की संगोष्ठियां हमारे ज्ञान मे बढ़ोतरी करती है / डॉ. समारावीरा (श्रीलंका) एवं डॉ. मोतीलाल दीवान (नैल्टा) ने भी अपने अनुभवों को सांझा किया /
.
प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने कहा कि इस प्रकार की संगोष्ठियां हमें विभिन्न सभ्यता एवं संस्कृतियों के प्रति जानकारी प्रदान करती है तथा हमारे साहित्य की समृद्धता को उजागर कर हमें शिक्षण पद्धति को और अधिक बेहतर बनाने में सहायक होती है / इस अवसर पर डीन अकैडमिक डा. कंवलदी , श्रीमती ममता (विभागाध्यक्ष), श्रीमती क्रान्ति वाधवा, श्रीमती रितु बजाज, श्रीमती लवलीन, श्री नीरज, सुश्री नंदिनी, सुश्री मनमीत, सुश्री रीटा, रविंदर, श्रीमती अमिता उपस्थित रहे / समागम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया / मंच संचालन डा. अंजना भाटिया ने किया /
.
इस अवसर पर यह भी वर्णनीय है कि गत दिवस संध्या समय संगोष्ठी में उपस्थित अतिथियों हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन डीन यूथ वैलफेयर श्रीमती नवरूप कौर एवं डॉ. निधि बल के संरक्षण में आयोजित किया गया / जिसके अन्तर्गत छात्राओं ने कव्वाली, वैस्ट्रन डांस, सितार वादन, मिमिकरी, कलास्किल डांस एवं भंगड़ा प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा एवं आनन्दवर्धक बनाया / इसी संदर्भ में अतिथियों हेतु अमृतसर भ्रमण का भी आयोजन किया गया /
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
2-day of International Conference concluded at HMV College Jalandhar