PTB News

Latest news
पंजाब, फिर भड़के आप पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप, कहा जंग रहेगी जारी, जाने पूरा मामला, पंजाब में होगा 'स्टार वॉर', इस लोकसभा सीट पर, कंगना रनोट और परिणीति चोपड़ा को कहां से मिल सकता है टिक... पंजाब सरकार द्वारा किसानों की डिमांड पूरी करने के बावजूद किसान कर सकते हैं चक्का जाम, कब से और क्यों... जालंधर PAP में आयोजित कल्चरल कार्यक्रम में बतौर मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए पंजाब के मुख्यमं... स्पैशल DGP IPS अर्पित शुक्ला ने राज्य से गैंगस्टरों, समाज विरोधी तत्वों और नशा तस्करों के सफाए के लि... इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां द्वारा दूसरा वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह आयो... एच.एम.वी. की छात्राओं ने संविधान दिवस समारोह में लिया भाग, इनोसेंट हार्ट्स के 'इनोकिड्स के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि एक दिसंबर(ऑनलाइन ही भर सकेंगे फॉर्म), एच.एम.वी. में बैंकिंग साफटवेयर फिनेकल पर कार्यशाला का आयोजन, के.एम.वी. की छात्राओं ने इंटर-कॉलेज बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में पूरे पंजाब की 35 टीमों में से हासिल...

नई कावासाकी निंजा 650 हुई लॉन्च, ऐसे फ़ीचर देखकर आप भी रह जायेंगे हैरान,

2024-kawasaki-ninja-650-launched-in-india-know-price-features-specs-auto

PTB News Auto / Car-Bikes : Kawasaki (कावासाकी) ने भारत में अपडेटेड Ninja 650 (निंजा 650) को 7.16 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। जिससे यह पुराने मॉडल से थोड़ा महंगा हो गया है, जिसकी कीमत 7.12 लाख रुपये थी। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। मिड-डिस्प्लेसमेंट स्पोर्ट्स बाइक का लेटेस्ट मॉडल अब OBD2 अनुपालन के साथ लेटेस्ट उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है।

2024 Kawasaki Ninja 650 (2024 कावासाकी निंजा 650) के लुक और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह अपने पुराने मॉडल के जैसी ही दिखती है। इसमें फुली-फेयर्ड स्टाइलिंग, सामने ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप, फ्रंट एप्रन के ऊपर एक विंडशील्ड, फ्लोटिंग टेल सेक्शन के साथ एक स्टेप-अप सीट और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट शामिल है। इसे कावासाकी रेसिंग टीम ग्राफिक्स के साथ सिंगल लाइम ग्रीन पेंट स्कीम में पेश किया जाना जारी है।

कावासाकी निंजा 650 कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और कावासाकी के राइडोलॉजी एप्लिकेशन के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस है। निंजा 650 को पावर देने वाला वही 649cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है जो अब E20 के अनुरूप है। यह इंजन 8,000 rpm पर 67.3 bhp का पावर और 6,700 rpm पर 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

चेन ड्राइव के जरिए 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। निंजा 650 में एक ट्रेलिस फ्रेम मिलता है, जिसमें 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनो-शॉक सस्पेंशन है। ब्रेकिंग के लिए डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया जाता है। बाइक 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है जिसमें 120/70-सेक्शन फ्रंट और 160/60-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर लगे हैं।

Latest News