PTB News

Latest news
Pahalgam Attack के बाद PM मोदी द्वारा लिए गए 5 सख्त फैसलों के बाद, पाकिस्तान को दिया एक ओर बड़ा झटका, जालंधर, पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि Pahalgam Terror Attack के बाद PM मोदी ने पाकिस्तान की तरफ बिना हथियार चलाये कर दिया बड़ा हमला, अब टूट... Pahalgam Terror Attack के बाद पंजाब भर में अलर्ट जारी, मुख्यमंत्री मान व DGP गौरव यादव ने की विशेष म... Pahalgam Terror Attack को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने की कड़े शब्दों में निंदा, Pahalgam Terror हमले में शहीद हुए नेवी अफसर पत‍ि के शरीर से लिपटकर बिलख पड़ीं पत्‍नी, एक पल भी नहीं ... स्पीकर संधवां ने की पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा, हैवानों को मिले सख्त सजा, Pahalgam Terror Attack के बाद पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने की कड़े शब्दों में निंदा, एक बार फिर से बुरे फंसे बाबा रामदेव, हाईकोर्ट ने कहा शरबत पर बयान नहीं है माफी लायक, जाने पूरा मामला... Actor टाइगर श्रॉफ को मारने के लिए दी गई लाखों की सुपारी, FIR हुई दर्ज, पंजाब के व्यक्ति को किया पुलि...
Translate

नई कावासाकी निंजा 650 हुई लॉन्च, ऐसे फ़ीचर देखकर आप भी रह जायेंगे हैरान,

2024-kawasaki-ninja-650-launched-in-india-know-price-features-specs-auto

PTB News Auto / Car-Bikes : Kawasaki (कावासाकी) ने भारत में अपडेटेड Ninja 650 (निंजा 650) को 7.16 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। जिससे यह पुराने मॉडल से थोड़ा महंगा हो गया है, जिसकी कीमत 7.12 लाख रुपये थी। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। मिड-डिस्प्लेसमेंट स्पोर्ट्स बाइक का लेटेस्ट मॉडल अब OBD2 अनुपालन के साथ लेटेस्ट उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है।

2024 Kawasaki Ninja 650 (2024 कावासाकी निंजा 650) के लुक और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह अपने पुराने मॉडल के जैसी ही दिखती है। इसमें फुली-फेयर्ड स्टाइलिंग, सामने ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप, फ्रंट एप्रन के ऊपर एक विंडशील्ड, फ्लोटिंग टेल सेक्शन के साथ एक स्टेप-अप सीट और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट शामिल है। इसे कावासाकी रेसिंग टीम ग्राफिक्स के साथ सिंगल लाइम ग्रीन पेंट स्कीम में पेश किया जाना जारी है।

कावासाकी निंजा 650 कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और कावासाकी के राइडोलॉजी एप्लिकेशन के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस है। निंजा 650 को पावर देने वाला वही 649cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है जो अब E20 के अनुरूप है। यह इंजन 8,000 rpm पर 67.3 bhp का पावर और 6,700 rpm पर 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

चेन ड्राइव के जरिए 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। निंजा 650 में एक ट्रेलिस फ्रेम मिलता है, जिसमें 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनो-शॉक सस्पेंशन है। ब्रेकिंग के लिए डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया जाता है। बाइक 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है जिसमें 120/70-सेक्शन फ्रंट और 160/60-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर लगे हैं।

Latest News

Latest News