(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई 12वीं की परिक्षा के परिणामों में डिप्सीयंस ने प्रथम श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सौ फीसदी परिणाम प्राप्त किए / डिप्स ढिलवां के पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त जी.बी ढिलवां में कामर्स की छात्रा खुशदीप कौन ने 90 प्रतिश्त अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम, आयूशी ने 89 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा तथा अर्शदीप ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया / नॉन मैडिकल में तनबीर ने 87 प्रतिशत, तथा सुनीति ने 86 प्रतिश्त अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम तथा दूसरा स्थान प्राप्त किया / आर्टस में सपना ने शनदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया / इस दौरान जी.बी बेगोवाल में कामर्स की संदीप कौर ने 82.2 प्रतिशत, अमरजीत ने 81 प्रतिशत तथा सुमनदीप कौर ने 80.4 प्रतिश्त अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया / अर्टस में मनप्रीत सिंह, मनदीप कौर तथा ईशा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया / मेधावी विद्यार्थियों को डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह, एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोला ने स्कूल के प्रिंसीपल गुरप्रीत नरूला, प्रिंसीपल गुरिंदर कौर, को अर्डीनेटर राजिन्द्र नैय्यर ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षाओं में सफल होने पर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य में और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया /